PM मोदी के भतीजे ने महाकुंभ में जीता सबका दिल, स्नान गंगा पूजन के बाद दोस्तों के संग गाया कबीर भजन, VIDEO वायरल...
लखनऊ राज्य, ब्यूरो। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आगाज हो चुका है। अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं और यह सिलसिला जारी है। हर दिन महाकुंभ का कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है। इस बीच पीएम मोदी के भतीजे सचिन मोदी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
भजन गाते नजर आए सचिन मोदी
पीएम मोदी के भतीजे सचिन मोदी और भाई पंकज मोदी भी कुंभ मेले में पहुंचे हैं। सचिन पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं, लेकिन उन्हें भजन गाना काफी पसंद है। सचिन अपने 2 दोस्तों के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं,जो पेशे से सीए हैं।
सचिन और उनके दोस्तों का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि वे महाकुंभ मेले में भजन गा रहे हैं। सचिन को पहले से ही धार्मिक भजन गाने में रुचि है। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक भजन मंडली भी बनाई है और हर शनिवार को वह अपने समूह के साथ अहमदाबाद और गांधीनगर के अलग-अलग कैफे में जाकर हनुमान चालीसा और भजन गाते हैं और युवाओं को अपने साथ जोड़ते हैं।
पीएम मोदी का परिवार
दामोदरदास मोदी और हीराबेन के कुल 6 बच्चे हैं, जिनमें पीएम मोदी तीसरे नंबर की संतान हैं। अन्य भाई-बहन अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रहलाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वसंतीबेन हंसमुखलाल मोदी हैं। वसंतीबेन पीएम मोदी की इकलौती बहन हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि भले ही सचिन मोदी प्रधानमंत्री के रिश्तेदार हैं, लेकिन वे एक आम आदमी की तरह महाकुंभ के इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा बने और पवित्रता की ओर बढ़े।