Headlines
Loading...
UPPCL: एक्शन की तलवार लटकी तो अफसरों ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 20 हजार लोगों के काटे गए कनेक्शन; मचा हड़कंप...

UPPCL: एक्शन की तलवार लटकी तो अफसरों ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 20 हजार लोगों के काटे गए कनेक्शन; मचा हड़कंप...

जिला ब्यूरो, साहिबाबाद। मुख्यालय की कार्रवाई के डर से विद्युत निगम अब बकायेदारों के केवल कनेक्शन ही नहीं काट रहा है, बल्कि बड़े बकायेदारों के घरों से मीटर भी उखाड़ कर ले जा रहा है।अभी तक करीब 20 हजार के कनेक्शन काटे हैं। इनमें से 4032 के कनेक्शन काटने के साथ ही घरों से मीटर भी उखाड़े गए हैं। इसके बाद भी बकायेदार बकाया जमा करने को तैयार नहीं हैं।

बरेली के मुख्य अभियंता पर कार्रवाई के बाद अफसर अलर्ट

कुल बकाये का विद्युत निगम को अभी तक 10 प्रतिशत राजस्व भी प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं, ओटीएस में कम राजस्व आने पर मुख्यालय स्तर से बरेली के मुख्य अभियंता को हटाने के बाद से जिले के अधिकारियों को कार्रवाई का डर सता रहा है।

वसूली को लेकर मिले हैं कड़े निर्देश

ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) में लापरवाही बरतने के चलते मुख्यालय स्तर से लगातार बैठक की जा रही हैं। अधिकारियों को अधिक से अधिक वसूली करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी अधिकारियों को वसूली करना चुनौती बना हुआ है।
 

ओटीएस योजना में 40 हजार बकायेदारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

दरअसल जिले में विद्युत निगम के करीब तीन लाख बकायेदारों पर 400 करोड़े से अधिक का बकाया है। इनसे से अभी तक 40 हजार बकायेदारों ने ही पंजीकरण कराया है। इनमें से जोन-दो (मोदीनगर, मुरादनगर व लोनी) में सबसे अधिक 25 हजार 315 ने पंजीकरण कराया है।

इनसे निगम को करीब 26.30 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। तीनों जोन से कुल मिलाकर निगम को करीब 35 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। अब विद्युत निगम बकायेदारों में सख्ती बरत रहा है। लगातार कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।

बिना कार्रवाई बकाया जमा करने को तैयार नहीं

विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिन बकायेदारों को बकाया जमा करना था वह ज्यादातर ओटीएस के पहले चरण 15 से 31 दिसंबर तक जमा कर चुके हैं।

अब एक जनवरी से दूसरा चरण जारी है, इसमें इक्का-दुक्का ही बकाया बिल की राशि जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बिना कार्रवाई के जमा नहीं करेंगे। अधिक से अधिक राजस्व आ सके इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

कनेक्शन जुड़वाने का देना होगा 600 व 1000 शुल्क

जिन उपभोक्ताओं का विद्युत निगम कनेक्शन काट रहा है उन्हें बकाया जमा करने के साथ ही कनेक्शन जुड़वाने के लिए 600 रुपये व 1000 शुल्क देना होगा।

चार किलोवाट तक सिंगल फेस घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ता को 600 रुपये व पांच व उससे ऊपर कनेक्शन वाले उपभोक्ता को एक हजार रुपये शुल्क देना होगा। इसके बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा।