Headlines
Loading...
वाराणसी के इस इलाके में VVIP और पुलिस की गाड़ियां भी प्रतिबंधित, जाम से निबटने के लिए पुलिस आयुक्त का फैसला...

वाराणसी के इस इलाके में VVIP और पुलिस की गाड़ियां भी प्रतिबंधित, जाम से निबटने के लिए पुलिस आयुक्त का फैसला...

ब्यूरो, वाराणसी। महाकुंभ के पलट प्रवाह से श्रद्धालुओं का रेला काशी में उमड़ने लगा है। मैदागिन से गोदौलिया मार्ग पर तिल रखने की जगह नहीं बचने की स्थिति में पुलिस कमिश्नर ने पुलिस और वीवीआइपी की गाड़ियों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दिया है। जेड प्लस सुरक्षा वालों को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत छूट देने का निर्णय लिया गया है।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शनिवार सुबह शहर में निकले तो घंटों अलग-अलग प्वाइंट पर जाम के कारणों का आकलन करते रहे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का रेला दिखा तो उसे पूर्णरूपेण नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया। अन्नपूर्णा मंदिर में कुंभाभिषेक महोत्सव की तैयारी व आवश्यक पुलिस व्यवस्था प्रबंध को लेकर पुलिस कमिश्नर ने महंत शंकर पुरी के साथ बैठक कर आवश्यक सुझाव दिए।

अफसरों संग खुद पैदल गए कमिश्नर, कहा ट्रैफिक एडवाइजरी का कराएं सख्ती से पालन

पुलिस कमिश्नर खुद अफसरों के साथ पैदल मैदागिन से गोदौलिया तक गए। ट्रैफिक एडवाइजरी का कड़ाई से पालन कराने को कहा। कहा ग्रामीण क्षेत्र की 25 फीसद फोर्स की ड्यूटी मंदिर व घाट के आसपास के क्षेत्रों में लगाई जाए। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डा. एस. चन्नप्पा, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी प्रज्ञा पाठक आदि मौजूद रहे।
 

चौड़ीकरण से विशाल आकार का हुआ मंडुवाडीह चौराहा, जाम से राहत

शहर में जाम के लिए बदनाम मंडुवाडीह चौराहे से आपकी गाड़ी कब रफ्तार भरती हुई निकल जाएगी, आपको पता भी नहीं चलेगा। सड़क चौड़ीकरण अभियान और पुलिस के प्रयास आकार ले लिया है। इसका सबसे ज्यादा लाभ प्रयागराज से आने वाले यात्रियों को मिला है। एक सप्ताह पूर्व प्रशासन ने वहां सड़क पर स्थित मंदिर को शिफ्ट कर अंतिम बाधा को भी खत्म कर दिया था।

शनिवार को मंडुवाडीह चौराहे से गाड़ियां रफ्तार भरती हुई पार करती नजर आईं। एक समय था, जब चौराहे को पार करने में 15-20 मिनट लगते थे। लहरतारा से लंका तक बनने वाले फोरलेन में मंडुवाडीह चौराहा भी शामिल है। लोक निर्माण विभाग ने चौराहे के आसपास के हिस्सों को चौड़ा करने के लिए कई निर्माण हटाए हैं। दक्षिणी छोर पर तीन मकानों को भी हटाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इससे स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

चौराहे को डमरू का आकार में विकसित किए जाने का प्लान है। चौराहे के बीच एक आकर्षक गोलंबर बनाया जाएगा, जिसमें विशेष लाइटिंग की व्यवस्था होगी। फुलवरिया फोरलेन पुल चालू होने के बाद लंका और आसपास के इलाकों के यातायात का दबाव भी अब इस चौराहे पर समान रूप से व्यवस्थित हो सकेगा।