Headlines
Loading...
WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उतरेगी डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला...

WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उतरेगी डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब समाप्त हो चुकी है. इसे कंगारू टीम ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने WTC 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।WTC के तीसरे संस्कण के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पहले ही जगह बना ली थी और अब ऑस्ट्रेलिया भी इसके फाइनल में पहुंच गई है।

बता दें कि भारत को अपने घर पर 3-1 से रौंदने के बाद कंगारू टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इसी के साथ वे अपनी ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए मैदान पर उतरने वाले हैं. कंगारूओं ने पिछले फाइनल में भारत को हराकर ही WTC का खिताब अपने नाम किया था और अब उनका सामना अफ्रीका से होने वाला है।

अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा WTC 2025 का फाइनल

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले ही पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. अब इस महामुकाबले के लिए दूसरी टीम भी मिल गई है और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी में भारत को पटखनी देकर फाइनल का टिकट कटाया है।

इस सेस्करण का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगाना चाहेंगी. बता दें कि अफ्रीका पहली बार इसके फाइनल में पहुंच रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है और उन्होंने पिछली बार का खिताब अपने नाम किया था. WTC जीतने वाली टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड ने सबसे पहले इसे अपने नाम किया था. तो वहीं दूसरी बार कंगारू टीम ने इस ट्रॉफी को जीता था।

तीसरे संस्करण में फाइनल में जगह नही बना सका भारत

बता दें कि इससे पहले भारत की टीम ने लगातार दो बार WTC के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि, इस बार वे ऐसा करने में विफल रहे हैं. टीम इंडिया अगर सिडनी में जीत दर्ज कर लेता. तो वे इस फाइनल के लिए जीवित रहते लेकिन अब पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं. टीम इंडिया दो बार फाइनल में पहुंची में लेकिन वे इस ट्रॉफी को अपने नाम नही कर सके।