यूपी के जेल में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द...जेल में महाकुंभ के जल से 100 से ज्यादा मुस्लिम भाई कैदियों ने किया आज स्नान...
मुस्लिम कैदियों ने भी महाकुंभ के पवित्र जल से किया स्नान, यूपी के 75 जिलों में की गई थी खास व्यवस्था
MahaKumbh 2025 Triveni Sangam: उत्तर प्रदेश की 75 जिलों में बंद कैदियों ने महाकुंभ के जल से स्नान किया। इसको लेकर यूपी जेल प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरू की थी। इसके तहत, प्रयागराज महाकुंभ से गंगाजल लाकर जेल में बंद कैदियों को संगम जल से स्नान कराया गया। इन कैदियों में मुस्लिम कैदियों ने संगम के पवित्र जल से स्नान किया।
अलीगढ़ जेल के अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार और जेल प्रशासन के निर्देशानुसार, जेल के कैदियों के लिए स्नान पर्व का आयोजन किया गया था, क्योंकि वे महाकुंभ मेले में नहीं जा सकते। इसलिए महाकुंभ से जल जेल में लाने का निर्णय लिया गया, ताकि वे भी पवित्र स्नान कर सकें… यहां तक कि मुस्लिम कैदी भी स्नान पर्व में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं…”
उन्होंने कहा कि राज्य के जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के तहत, त्रिवेणी संगम से पवित्र जल को राज्य भर की 75 जेलों में लाया गया। पवित्र जल को सामान्य जल के साथ मिलाकर छोटे टैंकों में संग्रहित किया गया, ताकि कैदी पवित्र स्नान कर सकें और प्रार्थना कर सकें।
कैदियों ने स्वेच्छा से प्रार्थना के बाद संगम जल से स्नान किया और इस आयोजन से कई कैदियों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगे और सकारात्मक कार्यों से जुड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर की जिला जेल में सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली। जेल में बंद 930 हिंदू और मुस्लिम कैदियों ने प्रयागराज महाकुंभ से मंगवाए गए जल से स्नान कर अपने गुनाहों की माफी मांगी। जेल में 131 मुस्लिम कैदी बंद हैं। सभी ने त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया। इस दौरान जेल का माहौल काफी आध्यात्मिक रहा। वहां हर हर महादेव के नारे खूब गूंजे। ढोल-नगाड़ों के बीच कैदियों को स्नान करवाया गया।
जेल अधीक्षक ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक, महाकुंभ से जल मंगवाकर सभी कैदियों को स्नान करवाया गया। इस दौरान सभी कैदी काफी उत्साहित थे। कैदियों को त्रिवेणी के जल से स्नान कराने के लिए जेल में खास व्यवस्था की गई थी। प्रशासन ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से 50 लीटर पवित्र जल मंगवाया था। स्नान के आयोजन के दौरान जेल में महाकुंभ जैसा माहौल था। फिर हवन पूजन हुआ और सभी कैदियों को टीका लगाया गया। बता दें, महाकुंभ के जल से स्नान करवाने के लिए जेल में कैदियों की लाइन लगवाई गई थी। ढोल नगाड़ों के बीच उनको पवित्र जल से स्नान कराया गया।
जेल अधिकारियों ने कहा कि इस पवित्र स्नान से कैदियों में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ेगी और सकारात्मक सोच का संचार होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम से कैदियों में नैतिकता और सुधार की भावना को बल मिलेगा।