वाराणसी में तीन जगहों पर हुए हादसे, प्रयागराज से लौट रहे 10 श्रद्धालु घायल, एक की हुई मौत...
वाराणसी जिला, ब्यूरो। नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए। मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। रखौना गांव के पास हाईवे पर प्रयागराज से वाराणसी जाते समय दो कार आपस में टकरा गईं।
हादसे में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के प्रतापपुर के बेदीलाल गुप्ता, अनुष्का गुप्ता, सावित्री गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, किरण गुप्ता और धर्मजीत सिंह कायल हो गए।
उधर, मिर्जामुराद में भीखीपुर के काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास हाईवे को क्रॉस करते समय सोमवार शाम तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग श्रद्धालु को मौत हो गई। मिर्जामाद थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
उत्तराखंड के चंपावत जिले के भुवरी थाने के झलपुड़ा पाटी गांब से तीन दिन पहले एक कार में सवार होकर छह ब्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ करने के वाद सोमवार शाम सभी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के पास नेशनल हाईवे पर जलपान के लिए चालक ने कार रोक दी।
चाय पीने के लिए सड़क पार कर रहे सदानंद भट्ट (60) तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची मिर्जामुराद थाने की पुलिस घायल दर्शनार्थी को इलाज के लिए समीप के नर्सिंगहोम में ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाबतपुर में दो बसों में टक्कर, चालक घायल
बाबतपुर चौराहे पर सोमवार रात अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आगे-पीछे चल रहीं श्रद्धालुओं की दो बसें आपस में टकरा गई। दोनों बसें गुजरात के श्रद्धालुओं को अयोध्या से लेकर काशी आ रही थीं। हादसे में पीछे चल रही बस का चालक घायल हुआ है और उसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।