चंदौली : माघी पूर्णिमा स्नान को देखते हुए प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनें रोकीं गई, स्टेशन के बाहर फंसे 10 हजार यात्री...
चंदौली जिला ब्यूरो, रिपोर्ट..पीडीडीयू नगर। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने के कारण शनिवार को दोपहर में पीडीडीयू जंक्शन से जाने वाली प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और बिना टिकट स्टेशन पर प्रवेश करने वालों को रोक दिया गया है। इसके चलते 10 हजार से ज्यादा यात्री पीडीडीयू जंक्शन पर फंस गए हैं।
हालांकि प्रयागराज के लिए नियमित ट्रेनों का संचालन जारी रहा। इससे पहले पिछले चौबीस घंटे में एक लाख से ज्यादा प्रयागराज रवाना हुए।इससे पहले मौनी अमावस्या पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दो लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंची थी। संगम तट पर हुए हादसे के बाद प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। तीन दिन बाद स्थिति सामान्य हो गई थी।
बीते तीन फरवरी को वंसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान के दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर भीड़ पहुंची, लेकिन उतनी भीड़ नहीं हुई। अगला स्नान 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच शुक्रवार से प्रयागराज जाने वालों की संख्या फिर बढ़ गई। शनिवार को माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी थी। इससे एकादशी पर स्नान के लिए भी काफी संख्या में लोग रवाना हुए।
शुक्रवार की रात पीडीडीयू जंक्शन पर 60 हजार से ज्यादा यात्रियों के पहुंचने पर स्टेशन से तीन स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई गईं।
शनिवार को भी प्रयागराज जाने वालों की भीड़ रही। शनिवार को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन से चार स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई थी। इस बीच दोपहर में प्रयागराज प्रशासन की ओर से अत्यधिक भीड़ की सूचना दिए जाने पर पीडीडीयू जंक्शन से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया। मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर बिना टिकट स्टेशन पर प्रवेश भी रोक दिया गया।
भीड़ को संभालने लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के नेतृत्व में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, एचआई अभिषेक यादव और स्काउट गाइड की टीम लगी रही। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने व वहां से आने वाले यात्रियों की भीड़ बनी हुई है। इसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।