Headlines
Loading...
आज वाराणसी मिर्जमुराद थाना क्षेत्र में हादसा... हाइवे पर पिकअप और कार में हुई टक्कर, मची चीख-पुकार, 14 लोग घायल...

आज वाराणसी मिर्जमुराद थाना क्षेत्र में हादसा... हाइवे पर पिकअप और कार में हुई टक्कर, मची चीख-पुकार, 14 लोग घायल...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। जिले में मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह चलती पिकअप में पीछे से एक तेज रफ्तार कार जा भिड़ी। इस हादसे में कुल 14 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार में सलारपुर (वाराणसी) निवासी निखिल कुमार (30), पूनम देवी (32), मुस्कान (14), खुशी (16), मीरा देवी (60), कृष्णा (9), और एक अन्य सवार थे। सभी प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी की तरफ लौट रहे थे।

लालपुर चट्टी (मिर्जामुराद) के समीप नेशनल हाईवे पर उसी दिशा में जा रही एक पिकअप में पीछे जा भिड़ी। पिकअप में कुल 27 लोग सवार थे। सभी दुबीया नेवादा (गाजीपुर) निवासी राजकुमार राजभर (29), संतोष राजभर (38), जीतन राम (60), रविंद्र राजभर (35), देवेंद्र राजभर (40), समंती देवी (45), गिरजा देवी (52), सुमन देवी (29) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पिकअप में सवार महिला और बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची (मिर्जामुराद) पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को ट्राॅमा सेंटर भेज दिया। विगत दिनों हाईवे पर हो रही दुर्घटना से लगा रहा है कि मिर्जामुराद हाईवे एक्सीडेंटल जोन बन गया है।