Headlines
Loading...
टीम इंडिया को हुआ 154 रन का नुकसान, रोहित-हार्दिक के कारण टूटा 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड...

टीम इंडिया को हुआ 154 रन का नुकसान, रोहित-हार्दिक के कारण टूटा 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड...

क्रिकेट मैच में एक-एक गलती भारी पड़ सकती है, फिर चाहे गलती करने वाली टीम कितनी ही मजबूत हो और सामने वाली टीम कमजोर हो. भारत-बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां दो दिग्गजों की गलती का खामियाजा टीम इंडिया को भारी-भरकम ‘पेनल्टी’ के रूप में भरना पड़ा।गलती करने वाले थे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, जिनके चलते टीम इंडिया को 154 रन का नुकसान हो गया, टीम इंडिया को ये पेनल्टी लगाई जाकिर अली और तौहीद हृदॉय ने।

गुरुवार 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने अपनी फील्डिंग से निराश कर दिया. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने शुरुआती 8 ओवरों में ही 3 विकेट झटक लिए थे. फिर 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने आकर लगातार दो विकेट हासिल कर बांग्लादेश की हालत पतली कर दी थी. इस वक्त तक बांग्लादेश के सिर्फ 35 रन ही बने थे और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

रोहित और हार्दिक ने की गलतियां

यहां पर टीम इंडिया के पास बांग्लादेश को सस्ते में ढेर करने का मौका था लेकिन यही मौका कप्तान रोहित की एक गलती से टीम ने गंवा दिया. असल में अक्षर पटेल हैट्रिक पूरी करने के करीब थे और जैसे ही उनकी गेंद पर नए बल्लेबाज जाकिर अली का कैच उछला, स्लिप में मौजूद रोहित ने आसान सा कैच टपका दिया. अक्षर पटेल तो हैट्रिक से चूक ही गए, टीम इंडिया ने भी हाथ आया मौका गंवा दिया. इसके बाद जाकिर ने तौहीद हृदॉय के साथ मिलकर पारी को संभाल दिया।

मगर सिर्फ रोहित ने ही गलती नहीं की, बल्कि हार्दिक ने भी टीम को निराश किया. पारी के 20वें ओवर में कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद पर तौहीद ने सीधे मिड ऑफ की ओर शॉट खेल दिया. मगर वहां मौजूद हार्दिक ने हाथ में आया सीधा कैच गिरा दिया. तौहीद उस वक्त सिर्फ 23 रन पर थे, जबकि बांग्लादेश का स्कोर 78 रन ही था।

टीम इंडिया को दी सजा, तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड

इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को इस गलती की सजा दी और 154 रन की बेहतरीन साझेदारी कर बांग्लादेश को संभालते हुए 228 रन के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. जिन जाकिर अली का कैच रोहित ने छोड़ा था, उन्होंने 68 रन बनाए, जबकि तौहीद ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 100 रन बनाए।

इन 154 रन के साथ ही जाकिर अली और तौहीद हृदॉय ने चैंपियंस ट्रॉफी का 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में छठे या उससे बाद के विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड है. दोनों ने ही खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर और जस्टिन कैंप के 2006 में हुई 131 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा. जाकिर ने इस पारी में दमदार 68 रन बनाए, जबकि तौहीद ने तो करियर का पहला शतक जमा दिया. वो 100 रन बनाकर आउट हुए।