Headlines
Loading...
हिंदू युवक की 2 मुस्लिम पत्नियां, पति के साथ दोनों पहुंची महाकुंभ, खूबसूरती देखकर लोगों के उड़े होश...

हिंदू युवक की 2 मुस्लिम पत्नियां, पति के साथ दोनों पहुंची महाकुंभ, खूबसूरती देखकर लोगों के उड़े होश...

ब्यूरो, प्रयागराज। महाकुंभ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिंदू युवक दो मुस्लिम महिलाओं के साथ संगम नहाने पहुंचा है. यह हिंदू युवक का दावा है कि दोनों मुस्लिम महिलाएं उसकी पत्नी हैं.वहीं जब लोगों ने दोनों महिलाओं से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने भी साफतौर पर कहा कि वह मुस्लिम हैं और जिससे उन्होंने शादी की है वह युवक हिंदू है. वहीं दोनों ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म में शादी करके वह काफी खुश है. दोनों दिखने में काफी खूबसूरत हैं, जिन्हें देखने लोगों की भीड़ जुट पड़ी। आइए जानते हैं पूरा मामला।

यह कपल तब चर्चा में आए जब वह प्रयागराज पहुंचे महाकुंभ में स्नान करने. जिसके बाद हर तरफ इनके बारे में ही चर्चा है और लोग सोशल मीडिया पर जमकर इनकी वायरल वीडियो को देख रहे हैं। इन अनोखे कप्लस का इंटरव्यू लेने के लिए यूट्यूवर्स की भी होड़ मच गई। वैसे आपने पहले कई बार सुना होगा एक पति और दो पत्निया… लेकिन शायद ही सुना हो एक हिंदू युवक और उसकी दो मुस्लिम पत्नियां. बिल्कुल ऐसा नजारा महाकुंभ में देखने को मिला, जहां रातोंरात यह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कपल्स बन गए.आइए जानते हैं इन कपल्स का क्या कहना है?

कुंभ में आए वायरल कपल में युवक का नाम तरुण है और दोनों महिलाओं में एक का नाम सनम और दूसरी का नाम फिजा है. तरुण ने बताया कि मैं हिंदू हूं और यह दोनों मुस्लिम है. इसमें सनम मेरी पहली पत्नी सनम और दूसरी पत्नी फिदा है. वहीं दोनों मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि मैंने पहले सुना था कि महाकुंभ में मुस्लिमों के आने पर पाबंदी है लेकिन जब मैंने सुना कि अब सबकुछ ठीक है और कई मुस्लिम लोग आ रहे हैं तो फिर अपने पति के साथ हम भी संगम में नहाने के लिए आए। वहीं मुस्लिम महिलाओं ने जोर-जोर से चिल्लाकर गंगा मैया के नाम का जयकारा लगाया। यह देख सभी काफी खुश हुए. बतादें दोनों मुस्लिम युवतियां और उसका हिंदू पति लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं।