महाकुंभ 2025: आज भारी भीड़ के कारण नया ट्रैफिक प्लान लागू; आप कैसे संगम तक पहुंचेंगे; जानिए यहां, A टू Z डिटेल्स...
Mahakumbh Today Update: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में आज (शनिवार, 8 फरवरी) को कैसी व्यवस्था है। आप संगम तक कैसे पहुंचेंगे? जानिए A टू Z डिटेल्स...।
महाकुंभ का आज शनिवार को 27वां दिन है। संगम पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा। स्नान कर चुके लोगों को पुलिस वहां से निकाल रही है। मेला क्षेत्र में 8 फरवरी की रात 8 बजे से 9 फरवरी की सुबह 4 बजे तक वाहनों को एंट्री मिलेगी। कल्पवासियों के वाहनों में ट्रैक्टर से लेकर छोटे वाहनों का ही प्रवेश मान्य है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को प्रयागराज आएंगे। सीएम महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। मोहन यादव के साथ कई बड़े अफसर भी महाकुंभ पहुंचेंगे। बता दें कि अब तक पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज संगम में स्नान कर चुके हैं। अब तक 40.68 श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी लगाई है।
13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ था। अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मेला 18 दिन और चलेगा। रविवार को भी भारी भीड़ रहेगी। महाकुंभ से अखाड़े वापस जाने लगे हैं। पुलिस-प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है।
नए प्लान के मुताबिक, प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री शुरू कर दी है। कल्पवासियों के वाहनों में ट्रैक्टर से लेकर छोटे वाहनों का ही प्रवेश मान्य होगा। इसके अलावा संस्थाएं और अखाड़े भी अपने वाहनों को मेला क्षेत्र में ला सकते हैं। जिससे मेला क्षेत्र को खाली कर सकें। ऐसे सारे वाहन रात 8 से सुबह 4 बजे तक ही मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं।
नए पंच परमेश्वर का चुनाव सम्पन्न
महाकुंभ से अखाड़ों के विदा होने का सिलसिला शुरू हो गया है। सेक्टर 20 में बने अखाड़ा क्षेत्र में प्रमुख शैव अखाड़ों ने रवानगी से पहले की प्रक्रिया पूरी कर ली है। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने अपनी नई विधायिका का चयन कर लिया। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़े में 8 श्री महंत और 8 उप महंत का चयन किया है। छावनी में धर्म ध्वजा के नीचे नए पंच परमेश्वर का चुनाव सम्पन्न हुआ।
इन VVIP ने लगाई शुक्रवार को डुबकी
* केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
* अभिनेता राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। इसके बाद संगम में पत्नी के साथ डुबकी लगाई।
* गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उनके साथ मौजूद रहे।