महाकुंभ 2025: आप इस तारीख के बाद ही करें महाकुंभ में आने का प्लान, नहीं तो झेल सकते हैं भीषण जाम की समस्या...
ब्यूरो, महाकुंभ नगर। प्रयागराज में लगा दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक मेला महाकुंभ जहां चर्चा के केंद्र में बना हुआ है. वही यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। आपको बता दें 13 जनवरी के बाद से शुरू इस भव्य आयोजन में सरकार द्वारा अनुमानित आंकड़े पार हो चुके हैं, तो वहीं पूरा शहर इन दिनों जाम में फंसा हुआ है।
श्रद्धालुओं की अनुमानित आंकड़ा हुआ पार
आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान प्रशासन की ओर से लगभग 40 करोड़ लगाया गया था. लेकिन अभी तक संगम में 40 करोड लोग डूबकी लगा चुके हैं. तो वहीं माना जा रहा है कि शुक्रवार को लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी संगम पर लगाई। लेकिन आपको बता दें कि 5 फरवरी के बाद से प्रयागराज में जाम की समस्या बनी हुई है।
अगर आप भी महाकुंभ आना चाह रहे हैं और आस्था की डुबकी लगाना चाह रहे हैं, तो 12 तारीक को माघ पूर्णिमा के उपरांत ही योजना बनाएं, क्योंकि इन दिनों पूरा शहर चारों तरफ से जाम में फंसा हुआ है। इधर नैनी, फाफामऊ की तरफ से आने वालों को वहां ही रोक दिया जा रहा है।
वहीं लखनऊ से आने वाले वाहन को फाफामऊ में बेला कछार में ही रोक दिया जा रहा है. फिर भी प्रयागराज के शहर के भीतर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में 12 फरवरी तक यह स्थिति बनी रह सकती है. इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सावधान हो जाना चाहिए और 12 फरवरी के बाद ही महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने की योजना बनानी चाहिए।