गरीब घर की 3 मुस्लिम बहने, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में शादी होते ही तीनों का बदला अंदाज, बैंक अकाउंट देखकर लोग हुए सन्न...
लखनऊ राज्य, ब्यूरो। यूपी के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 3 मुस्लिम बहनों की एक संग शादी हुई। शादी में तीनों को खूब पैसा मिला। तीनों ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में जाकर शादी की। लेकिन शादी के 1 साल बाद जब पता चला कि यह तीनों फर्जी दूल्हे लेकर आई थी और यह अपने मां के ही घर रहती हैं। तीनों ने यह फर्जी शादी सिर्फ पैसों के लालच में की थी। जब इनका अकाउंट खंखाला गया तो पता चला कि यह उन पैसों को खर्च कर चुकी हैं।
आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, रामपुर के टांडा नगर पालिका परिषद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ लेने के बाद तीन बहनों पर गड़बड़ी का आरोप लगा है। मोहल्ला मनिहारान चक, टांडा, रामपुर की आफरीन जहां, शमा परवीन और नाजरीन तीनों बहनें जिनके पिता का नाम अब्दुल नवी है। इन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए आवेदन किया था। इस योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता देती हैं।
इसी के चलते 5 दिसंबर 2023 को हुए विवाह समारोह में आफरीन जहां का विवाह नावेद (पुत्र असगर अली ग्राम इमरता खैमपुर स्वार रामपुर) से शमा परवीन का विवाह तहब्बर (पुत्र बदलू सिंह अजयपुर सैजनी नानकार रामपुर) से नाजरीन जहां का विवाह मोहम्मद यासिन (पुत्र मोहम्मद हनीफ ग्राम कुण्डा मिस्सरवाला उधमसिंह) से संपन्न हुआ। इनकी उपस्थिति दर्ज की गई और योजना के तहत इन्हें लाभ भी मिला. इन तीनों के खाते में योजना के तहत तय राशि भेजी गई।
समस्या तब खड़ी हुई जब जानकारी सामने आई कि ये तीनों बहनें अब कह रही हैं कि उनकी शादी हुई ही नहीं। इस पर प्रशासन ने उनसे बार-बार योजना के लाभ को वापस करने को कहा लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। तब नगर पालिका परिषद टांडा के प्रधान लिपिक धनीराम और अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार ने कोतवाली टांडा में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी इसमें आरोप लगाया गया कि इन तीनों बहनों ने योजना का अनुचित लाभ लिया और अब शादी से इनकार कर रही है। शिकायत के आधार पर टांडा पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी तीनों बहिनों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इस पूरे मामले में अहमद नबी नामक एक शख्स ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शानदार और बेहतरीन योजना लागू की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, इसमें उन लड़कियों की शादी होती है जिनका कोई नहीं है या कोई गरीब है। इसी क्रम में तीन मुस्लिम लड़कियों ने साल 2023 में सामोहिक विवाह के लिए आवेदन किया, तीनों सगी बहने हैं। लेकिन उन्होंने अलग-अलग माताओं का नाम दर्शाया और जो लड़के हैं वो भी फेक है। लेकिन जब मुझे इसकी सूचना हुई तो 2024 में मुख्यमंत्री पोर्टल पर मैंने शिकायत की तब उसकी जांच हुई। उसके बाद इसका खुलासा हुआ।