Headlines
Loading...
छुट्टियों में बहनों को स्कूल से लेने गया भाई...घर लौटीं 4 लाशें, देखकर कांप उठा कलेजा, नहीं रुके सबके आंसू ...

छुट्टियों में बहनों को स्कूल से लेने गया भाई...घर लौटीं 4 लाशें, देखकर कांप उठा कलेजा, नहीं रुके सबके आंसू ...

लखनऊ राज्य ब्यूरो। सादाबाद (हाथरस) में हुए हादसे में 4 मौतों के बाद टेढ़ी बगिया मोहल्ले में परिवार में चीत्कार मचा है। टेढ़ी बगिया के गुलाब नगर और नगला किशनलाल में रात में शव पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। दोनों ही परिवार मजदूरी करके गुजर बसर कर रहे थे। हादसे के बाद पीहू की बहन सिम्मी सदमे में आ गई है। वह कुछ बोल नहीं रही है।

टेढ़ी बगिया इलाके के गुलाब नगर के नीरज शर्मा की दो बेटियां पीहू (12) और सिम्मी (13) इगलास (अलीगढ़) के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती हैं। दोनों कक्षा छह की छात्रा थीं। हादसे में पीहू के अलावा नगला किशनलाल के शहजाद, उसकी बहनों नर्गिस और शहनाज की मौत हो गई।

हादसे के कई घंटे तक पीहू की मां पुष्पा को बेटी के मौत की खबर नहीं दी गई। लेकिन बदहवास सिम्मी की सिसकियां नहीं रुक रही थीं। हादसे के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। वह कुछ बोल नहीं पा रही है। पीहू के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं, जबकि मां पुष्पा फैक्टरी में काम करती हैं।

दूसरी बाइक पर थी सिम्मी

वहीं नगला किशनलाल के शमशुद्दीन गाड़ी चालक हैं। परिजन ने बताया कि शहजाद अपनी बहनों नर्गिस और शहनाज को रविवार की छुट्टी के कारण स्कूल से लेने गया था। दूसरी बाइक से उसका दोस्त बीकेश भी गया था। सिम्मी बीकेश की बाइक पर थी। शमशुद्दीन के चार बेटियों में शहजाद ही इकलौता बेटा था। दो बेटियों और बेटे की मौत से कोहराम मच गया। मां परवीन का रो-रोकर बुरा हाल है।

मजदूर परिवारों की बेटियां थीं होनहार

मौसी लक्ष्मी ने बताया कि पीहू पढ़ने में होशियार थी। मजदूरी करके पिता ने किसी तरह दोनों बेटियों का दो साल पहले कस्तूरबा स्कूल में एडमिशन कराया था। महाशिवरात्रि की छुट्टी में घर आने के लिए पड़ोसी शहजाद के साथ लौट रही थी।

नर्गिस और शहनाज भी पढ़ाई में तेज थीं। परिवार के लोग किसी तरह दोनों बेटियों को पढ़ा रहे थे, ताकि वह कुछ बन सकें, लेकिन उनकी मौत से दोनों परिवारों पर वज्रपात हो गया। देर शाम तक आसपास के लोग किसी तरह परिजन को समझा रहे थे।

ऐसे हुआ हादसा

आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे गांव बढ़ार के पास रिक्शे से टकराकर बाइक सहित गिरीं तीन छात्राओं और युवक की मौत हो गई। बाइक चालक शहजाद अपनी दो बहनों नरगिस, शहनाज और उनकी सहेली पीहू को इगलास के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से घर आगरा के टेढ़ी बगिया ला रहा था। गुलाब नगर टेढ़ी बगिया निवासी नरगिस (14), शहनाज (15) और 12 वर्षीय पीहू इगलास के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ती थीं।

महाशिवरात्रि की छुट्टी के कारण शहजाद (24) उनको लेने गया था। सादाबाद क्षेत्र में गांव बढ़ार के निकट मुन्नी देवी कोल्ड स्टोर के पास बाइक असंतुलित होकर कपड़े से लदे एक रिक्शे से टकराकर हाईवे पर गिर गई। तीनों छात्राएं भी सड़क पर गिर गईं। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर के अनुसार अनियंत्रित बाइक सड़क पर चल रहे रिक्शे से टकराकर गिरी और घिसटती चली गई, जिससे बाइक सवारों को गंभीर चोट आईं। सिर में गहरी चोट लगी है, जिससे तीनों छात्राओं की मौत हो गई। बाद में शहजाद ने भी दम तोड़ दिया।