41 वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर कुंभ स्नान करने गए दंपत्ति की हादसे में दर्दनाक मौत, बेटी-दामाद का भी हुआ निधन...
राजस्थान राज्य, ब्यूरो। शादी के 41 साल पूरे होने पर पति-पत्नी अपनी बेटी और दामाद के साथ महाकुंभ (प्रयागराज) गए थे। बेटी ने माता-पिता की शादी की सालगिरह पर महाकुंभ स्नान की योजना बनाई थी।दंपती मुकुट बिहारी सोनी और गुड्डी देवी अपनी बेटी और दामाद के साथ कार से प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ स्नान किया।18 फरवरी (मंगलवार) को वे अपनी शादी की सालगिरह पर महाकुंभ से लौट रहे थे। मुकुट बिहारी ने सुबह 7:15 बजे व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था। पत्नी के साथ फोटो के नीचे लिखा था- "हैप्पी एनिवर्सरी मेरी प्यारी पत्नी। आज हमने 41 साल पूरे कर लिए हैं, सोने के आशीर्वाद के साथ।"
कार में बैठी बेटी ने भी सुबह 9:24 बजे स्टेटस लगाया- मम्मी-पापा, शादी की सालगिरह की बधाई। परिवार के लोग सुबह से ही मुकुट और गुड्डी के लिए व्हाट्सएप पर सालगिरह की शुभकामनाओं के स्टेटस लगा रहे थे। लेकिन, बेटी के स्टेटस लगाने के करीब डेढ़ घंटे बाद ही सब कुछ खत्म हो गया।दौसा में जयपुर-आगरा हाईवे पर सुबह 11 बजे उनकी ईको कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसे में मुकुट, गुड्डी, बेटी निधि, दामाद राकेश सोनी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा घर (टोंक) से 188 किमी पहले ड्राइवर को झपकी आने से हुआ। इस हादसे में राकेश के दोस्त दीपेश परवानी ही बचे।
महाकुंभ से लौटने के बाद पार्टी करने की थी योजना
राकेश के चाचा मनोहरलाल (60) ने बताया- मलारना चौक (सवाई माधोपुर) में मेरी ज्वैलरी की दुकान है। परिवार में शादी समारोह था। इसमें शामिल होने के लिए मैं दौसा के मानपुर स्थित सुनारों की बगीची इलाके में आया था।मुंबई से मेरे भतीजे विनोद का फोन आया। उसने बताया कि चाचा राकेश की कार का दौसा में एक्सीडेंट हो गया है। मैं शादी समारोह छोड़कर दौसा के जिला अस्पताल पहुंचा। जब मुझे पता चला कि मेरे भतीजे राकेश के साथ उसकी पत्नी और सास-ससुर की मौत हो गई है, तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।
मनोहरलाल ने बताया- निधि खुद कार में थी। सुबह 9:24 बजे उसने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर माता-पिता की फोटो लगाकर उन्हें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी। निधि और राकेश ने अपने माता-पिता के लिए शादी की सालगिरह पर कुंभ स्नान की योजना बनाई थी। घर पहुंचकर वे पार्टी करने वाले थे।
कार राकेश की थी। जब भी वह लंबे दौरे पर जाता था, तो गांव (मलारना) से नफीस को साथ ले जाता था। इस बार भी नफीस ही कार चला रहा था। महाकुंभ से लौटते समय यह हादसा हुआ।राकेश का भाई विनोद किसी जरूरी काम से मुंबई गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही उसने पहले मुझे फोन किया और फिर खुद फ्लाइट से जयपुर के लिए रवाना हो गया।निधि और राकेश की शादी साल 2013 में हुई थी। वे जयपुर के सांगानेर में रहते थे।
टोंक जिले के देवली निवासी मुकुट बिहारी 14 फरवरी को अपनी पत्नी गुड्डी, बेटी निधि और दामाद राकेश के साथ प्रयागराज के लिए निकले थे। वे सवाई माधोपुर से एक ड्राइवर को साथ लेकर गए थे।राकेश मूल रूप से सवाई माधोपुर के मलारना चौक के रहने वाले थे। वे जयपुर के सांगानेर थाने के पास फास्ट फूड और बेकरी की दुकान चलाते थे। वे कई सालों से सांगानेर इलाके में आबकारी थाने के पास अपने परिवार के साथ रह रहे थे।राकेश की शादी निधि से 27 अप्रैल 2013 को हुई थी। उनका एक बेटा (12) और एक बेटी (10) है।
कुछ दिन पहले ही नए घर में शिफ्ट हुए थे
मुकुट बिहारी सोनी देवली में एसबीआई चौराहे के पास पंजाब नेशनल बैंक का बीसी (बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट) प्वाइंट चलाते थे। इससे पहले वे देवली की जनता कॉलोनी में रहते थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने इम्मानुएल मिशन स्कूल वाली रोड पर जांगिड़ समाज के छात्रावास के पास नया मकान बनवाया था। फिलहाल मकान निर्माणाधीन है, लेकिन वे शिफ्ट हो गए थे।मुकुंद बिहारी की बेटी निधि तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। निधि की छोटी बहन की शादी मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर) में हुई थी। भाई पंकज की भी शादी हो चुकी है।
कार सवार दीपेश पारवानी (35) पुत्र जितेंद्र पारवानी निवासी शांति नगर एनबीसीसी ब्लॉक (जयपुर), ट्रेलर चालक धर्मवीर और मैकेनिक रामचरण घायल हुए हैं।दौसा में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ी। हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दौसा शहर के बाइपास पर हुआ।