महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को अयोध्या जाते समय प्रतापगढ़ में आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के 4 युवकों की मौत से मचा कोहराम...
Road Accident News|भुरकुंडा (रामगढ़)। महाकुंभ से लौट रहे झारखंड के श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर उत्तर प्रदेश में एक घर में घुस गयी। इसमें ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गयी। 3 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मृतकों की उम्र 26 से 30 साल के बीच है। घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के पास हुआ।
ड्राइवर को आयी झपकी और बबुरहा मोड़ के पास हो गया हादसा
बबुरहा मोड़ के पास ड्राइवर को अचानक झपकी आ गयी और कार अनियंत्रित हो गयी। कार हाईवे किनारे एक घर में जा घुसी। घटनास्थल पर ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में 26 वर्षीय अभिषेक कुमार ओझा (निवासी ग्लास फैक्टरी भदानीनगर), 27 वर्षीय अभिषेक कुमार (पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी रांची), 26 वर्षीय सौरभ गुप्ता (पुत्र विनोद गुप्ता, निवासी जवाहरनगर पुराना सिनेमा हॉल भुरकुंडा) और ड्राइवर 30 वर्षीय सानाउल्ला (निवासी ऊपर चिकोर, भदानीनगर) शामिल हैं।
3 लोग हैं गंभीर रूप से घायल
रांची के रोहित कुमार सिंह, 35 वर्षीय आकाश (पुत्र रविंद्र प्रसाद, निवासी जवाहरनगर भुरकुंडा थाना) और 22 वर्षीय रवि कुमार की हालत नाजुक है। घटना के बाद से भुरकुंडा कोयलांचल और भदानीनगर क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सभी के परिजन प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के लिए निकल गये हैं।