महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़, नए पुल से लेकर नैनी तक 5 KM लगा जाम, राजस्थान सीएम भी अमृत स्नान करने पहुंच गए महाकुंभ...
मिनिट टू मिनिट महाकुंभ से लाइव 02:11 PM: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं।
01:34 PM: दशाश्वमेध घाट के पास लगा लंबा जाम
01:30 PM: यूपी के रायबरेली में आजकल लखनऊ-प्रयागराज एनएच हाईवे पर बछरावां से टोल प्लाजा तक दिन भर जाम लग रहा है। भारी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के कारण जाम की स्थिति बन रही है। इस कारण बछरावां से टोल प्लाजा तक शनिवार सुबह 5 बजे से ही करीब 10 किलोमीटर की दूरी में जाम की स्थिति रही।राहगीर सुनील सचिन प्रकाश जीतू का कहना था कि वह लोग शनिवार सुबह टोल प्लाजा से शुरू हुए जाम में बछरावां तक आने में उनका ढाई घंटे का समय लग गया।
यह सभी भीड़ भारी संख्या में निजी वाहनों से महाकुंभ स्नान के लिए जा रही है वह लोग भी महाकुंभ ही जा रहे हैं। कोतवाल पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि महाकुंभ में शाही स्नान के लिए लोग निजी वाहनों से प्रयागराज जा रहे हैं। जिस लिए टोल टैक्स से बछरावां तक का जाम की स्थिति है।
01:20 PM: संगम में माइक से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। संगम घाट पर भीड़ का दबाव बढ़ रहा है।
01:19 PM: महाकुंभ में संगम में स्नान करने पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु
01:17 PM: महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या
01:14 PM: तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आज 27वां दिन है। एक बार फिर से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। वहीं प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर नए पुल से लेकर नैनी तक 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया है।
11:45 AM: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह आज दोपहर 3 बजे अरेल स्थित मेला सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करेंगे।
11:42 AM: भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज संगम में परिवार संग आस्था की डुबकी लगाई। वहीं 8 फरवरी, सेक्टर 9 में स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित 'मेगा यूथ फेस्ट' में दोपहर को 2 से 4:30 बजे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगें।