महाकुंभ स्नान करने जा रहे छत्तीसगढ़ के रहने वाले इंस्पेक्टर समेत परिवार के 6 लोगों की मौत, क्रेटा और ट्रेलर की आमने-सामने हुई टक्कर...
सोनभद्र जिला, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में क्रेटा और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। कार में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में छत्तीसगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर, उनकी मां, पत्नी और बेटे समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि कई लोगों के शव कार में भी फंस गए थे। शवों को बाहर निकालने के लिए कार को काटा गया। सभी लोग छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के रहने वाले थे। जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का एक जवान भी शामिल था। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में गंगा स्नान करने जा रहा था। हादसा वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे के रानीताली इलाके में हुआ।
छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान का था परिवार
कार छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात रवि प्रकाश मिश्रा की थी। वह अपनी मां ऊषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटे दिव्यांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा और नौकरानी दुर्गा देवी के साथ प्रयागराज जा रहे थे। कार को ड्राइवर चला रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। मदद के लिए पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तेज रफ्तार में था ट्रेलर
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी हमे देते हुए बताया कि हादसा रात करीब 8 बजे हाथीनाला थाना क्षेत्र के पास हुआ। जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लाइन में आ गया। इसी दौरान छत्तीसगढ़ नंबर की एक कार आ रही थी और ट्रेलर उससे टकरा गया। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।