उपराष्ट्रपति, 77देशों के डेलीग्रेट के साथ भगदड़ बाद पहली बार महाकुंभ पहुंचे CM, भावुक योगी को रामभद्राचार्य ने सीने से लगा लिया...
प्रयागराज, ब्यूरो। महाकुंभ में हुए भगदड़ के चौथे दिन सीएम आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे। वो अफसरों के साथ उस जगह पर भी गए जहां भगदड़ मची थी। मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से सीएम योगी ने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। योगी ने इस दौरान समझा कि किस ओर से भीड़ आई और भगदड़ मच गई। रेस्क्यू कब और कैसे शुरू किया गया। इसके बाद सीएम योगी ने संतों से भी आशीर्वाद लिया।
सीने से लगे योगी
सीएम योगी जब तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने सीने से लगा लिया। योगी ने संतों को फल और दक्षिणा भेंट में दी। रामकमलदास वेदांती महाराज और सतुआ बाबा उनके सामने में जगतगुरु बनाये गए। सीएम ने इस दौरान कहा कि अब तक 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं। बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अभिभावक बने संत
शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। योगी भी उनके साथ संगम घाट तक गए। दोनों ने पक्षियों को दाना खिलाया। आजा महाकुंभ में 77 देशों के डेलीगेट्स पहुंचे हुए हैं। योगी ने संतों की सभा में उनका आभार व्यक्त किया। योगी ने कहा कि जब भगदड़ मची तो संत अभिभावक की तरह खड़े रहे। बता दें कि शनिवार को अब तक 1.50 करोड़ लोगों ने स्नान किया है।