BAN vs PAK: बांग्लादेश के खिलाफ आज मैच, पाकिस्तान की इज्जत ही नहीं करोड़ों रूपये दांव पर, जानें कैसे...
BAN vs PAK: चैपियंस ट्रॉफी का होस्ट पाकिस्तान अपने ही घर में केवल 5 दिन में हारकर बाहर हो गया। 19 फरवरी को कराची में ओपिनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया, तो भारत ने दुबई में 6 विकेट से पटखनी दी। उसके साथ ग्रुप ए में बाग्लादेश का भी पत्ता कट गया। बांग्लादेश को पहले भारत ने 6 विकेट से हराया, फिर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इनके बीच होने वाला आखिरी मैच अभी भी अहम है। यह मुकाबला सिर्फ सम्मान की लड़ाई नहीं है, बल्कि इसमें पाकिस्तान के लिए करोड़ों रुपये का नुकसान होने का खतरा भी है।
मैच हारने पर पाकिस्तान को कितना नुकसान होगा?
दोनों टीमें 27 फरवरी को रावलपिंडी में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का कोई मौका नहीं बचा, लेकिन इस मैच का नतीजा तय करेगा कि पाकिस्तान किस स्थान पर फिनिश करेगा। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के करोड़ों रुपये दांव पर लगे होंगे। दरअसल अगर बांग्लादेश पाकिस्तान को हरा देता है, तो वह ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर रहेगा। वहीं पाकिस्तान अब भी चौथे नंबर पर है, आगे भी बना रहेगा। ऐसे में अब पाकिस्तान पहले ही शीर्ष चार में नहीं आ सकता, लेकिन अगर वह बांग्लादेश को हरा देता है, तो उसे 5वें या 6वें स्थान पर रहकर 3.04 करोड़ रुपये मिलेंगे। लेकिन अगर वह यह मैच हार जाता है, तो उसे 7वें या 8वें स्थान पर रहकर सिर्फ 1.22 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। यानी हारने पर पाकिस्तान को लगभग 1.8 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान होगा।
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कार राशि में की बढ़ोत्तरी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर इनामी राशि मिलती है। आईसीसी ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की ईनामी राशि में 53 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इससे विजेता टीम को मिलने वाली राशि लगभग 20 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
पूरी सूची देखें-
* विजेता टीम को 19.46 करोड़ रुपये
* उपविजेता टीम को 9.73 करोड़ रुपये
* सेमीफाइनलिस्ट टीम को 4.86 करोड़ रुपये
* 5वें और 6वें स्थान की टीम को 3.04 करोड़ रुपये
* 7वें और 8वें स्थान की टीम को 1.22 करोड़ रुपये
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ग्रुप ए प्वाइंट्स टेबल
टीम खेले जीते हारे बेनतीजा टाई अंक NRR
न्यूजीलैंड 2 2 0 0 0 4 +0.863
भारत 2 2 0 0 0 4 +0.647
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 -0.443
पाकिस्तान 2 0 2 0 0 0 -1.087
चैंपियंस ट्रॉफी 2025:ग्रुप बी प्वाइंट्स टेबल
टीम मैच जीत हार NR पॉइंट NRR
साउथ अफ्रीका 2 1 0 1 3 +2.140
ऑस्ट्रेलिया 2 1 0 1 3 +0.475
इंग्लैंड 1 0 1 0 0 -0.475
अफगानिस्तान 1 0 1 0 0 -2.140
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारिश के कारण मैच धुल गया। इस वजह से दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया
हारने से पाकिस्तान की और ज्यादा बेइज्जती होगी
पहले ही भारत और न्यूजीलैंड से हारकर पाकिस्तान की टीम आलोचनाओं का सामना कर रही है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्तान कर रहा है, इसलिए अपने घर में ही हारकर बाहर होना उसकी साख पर पहले ही बट्टा लगा चुका है. 2009 में दक्षिण अफ्रीका के बाद 16 सालों में वह पहली टीम बनी है, जो होस्ट होते हुए भी टूर्नामेंट से बाहर हुआ है। अगर अब वह बांग्लादेश से भी हारता है, तो यह सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं बल्कि प्रतिष्ठा का भी बड़ा झटका होगा। ऐसे में, पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला केवल आर्थिक नहीं, बल्कि मान-सम्मान की लड़ाई भी है। उसे न केवल अपनी क्रिकेट की प्रतिष्ठा बचानी होगी, बल्कि इस मैच को जीतकर आर्थिक नुकसान और फजीहत को भी कम करना होगा।