अयोध्या ने अब प्रायश्चित कर लिया..मिल्कीपुर ने भाजपा को उड़ेल कर दिया वोट, मुंह छिपाकर भागे, अखिलेश और अवधेश...
लखनऊ, ब्यूरो। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने प्रचंड बढ़त बना रखी है। 16 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 40000 वोटों से आगे चल रही है। भाजपा कार्यालय में जबरदस्त जश्न मनाया जा रहा है। हलवाई लड्डू बनाने में लगे हुए हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने राम का अपमान किया तो जनता ने उसका बदला ले लिया है।
बीजेपी की जीत तय
मिल्कीपुर में भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा रही। अगर पार्टी जीत जाती है तो फिर 8 साल बाद वापसी करेगी। 2024 लोकसभा चुनाव में इसी विधानसभा सीट पर भाजपा सपा से 7 हजार वोटों से हार गई थी। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के प्रचंड बढ़त को सरकारी जीत बताया है। चुनावी रुझानों पर मिल्कीपुर के लोगों का कहना है कि हमने विकास के मुद्दों पर वोट डाला था। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार पर हम सब्कि बदनामी हुई थी। हमने इसी का बदला इस चुनाव में लिया है।
मिल्कीपुर में क्यों हुआ उपचुनाव
मालूम हो कि मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के विधायक थे। 2024 लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वाया था। अवधेश ने यहां से जीत हासिल की और वो सांसद बन गए। तबसे यह सीट खाली थी। मिल्कीपुर में दिसंबर में उपचुनाव होना था लेकिन बीजेपी नेता गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी थी, इस वजह से नहीं हुआ।