Headlines
Loading...
महाकुंभ हादसे के बाद पहली बार प्रयागराज में आज पहुंचे सीएम योगी, किया हवाई सर्वेक्षण...

महाकुंभ हादसे के बाद पहली बार प्रयागराज में आज पहुंचे सीएम योगी, किया हवाई सर्वेक्षण...

Prayagaraj News: महाकुंभ में बीते 29 जनवरी को मची भगदड़ के बाद योगी सरकार एक्शन मोड नजर आ रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखा। बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान से पहले सीएम योगी का यह सर्वेक्षण बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी 3 फरवरी को होने वाले स्नान को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है।

एक फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ नगर समेत प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर भीड़ की स्थिति और मेले की स्थिति का जायजा लिया। सीएम के दौरे के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शहर में विभिन्न मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर मुख्यमंत्री जिले के सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। 
भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम

मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज में हैं और उन्होंने बसंत पंचमी का स्नान सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ से दो अनुभवी अधिकारियों समेत सात पुलिस अधिकारियों की मेले में तैनाती की है। 

मुख्यमंत्री महाकुंभ नगर आ रहे उपराष्ट्रपति की आगवानी करने प्रयागराज हवाईअड्डे जाएंगे और महाकुंभ नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही वह 73 देशों से आ रहे राजनयिकों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया था. महाकुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे है. अयोध्या में किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति न बनें. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया था।