Headlines
Loading...
अब महाकुंभ खत्‍म-राजनीत‍ि शुरू, सपा ने राहुल-प्र‍ियंका को बताया सनातन का घोर वि‍रोधी; कहा- कुंभ स्‍नान करने तक नहीं गए...

अब महाकुंभ खत्‍म-राजनीत‍ि शुरू, सपा ने राहुल-प्र‍ियंका को बताया सनातन का घोर वि‍रोधी; कहा- कुंभ स्‍नान करने तक नहीं गए...

डिजिटल डेस्क, लखनऊ ब्यूरो। महाकुंभ का भव्‍य समापन हो चुका है। 45 द‍िनों से चल रहे महाकुंभ में 66 करोड़ से अध‍िक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई। देश व‍िदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे। आपको बता दें कि‍ सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव भी महाकुंभ पहुंचे थे और संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई थी। अब राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा के संगम स्‍नान न करने पर सपा नेता ने उन पर हमला बोला है।

सनातन का बताया व‍िरोधी

सपा नेता आईपी सिंह ने तो उन्हें सनातन धर्म की परंपरा और संस्कृति का घोर विरोधी बता दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद को हिन्दू बताते हैं लेकिन रायबरेली आने के बावजूद उन्होंने कुंभ में स्नान नहीं किया। उनसे बड़ा सनातन का व‍िरोधी कौन हो सकता है।

सपा नेता ने क‍िया ट्वीट

सपा नेता आईपी सिंह ने ट्वीट क‍िया और ल‍िखा क‍ि ''आज राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा ने साबित कर दिया है कि वे सनातन धर्म परंपरा और संस्कृति के घोर विरोधी हैं। कुंभ स्नान सनातन काल से चला आ रहा है। इस बार का आयोजन BJP ने किया तो 2012-13 का आयोजन सपा ने किया था। सोनिया गांधी ईसाई धर्म से हैं और प्रियंका वाड्रा ने ईसाई धर्म में विवाह किया है।
 

दोनों ने कर द‍िया साब‍ित

उन्‍होंने आगे ल‍िखा क‍ि अगर वे स्नान नहीं करती हैं अपने ईसाई धर्म का पालन करती हैं तो सवाल नहीं उठेंगे पर राहुल गांधी समय समय पर अपने को हिन्दू बताते हैं। आज महाशिवरात्रि पर्व का अंतिम स्नान था। वे रायबरेली आए थे पर कुंभ स्नान करने नहीं गए। वे चाहते तो रायबरेली में गंगा जी बहती हैं वहां भी स्नान कर सकते थे पर उन्हें हिन्दू धर्म से चिढ़ है यह उन्होंने आज साबित कर दिया।''

पहले भी हमला बोल चुके हैं सपा नेता

गौरतलब हो क‍ि ये पहली बार नहीं है जब आईपी सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने एक बार राहुल गांधी की उम्र को लेकर भी तंज कसा था। ये कह दिया था कि 'उम्र 55 की और दिल बचपन का। ये मामला काफी चर्चा में आया था।

अख‍िलेश यादव ने भी लगाई थी डुबकी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई थी। वे अपने पुत्र अर्जुन यादव के साथ यहां पहुंचे थे। इसके बाद वे महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में पहुंचे। यहां समाजवादी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए आशीर्वाद लिया था। उनके साथ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी थे।