पिता की लाश लेकर लौट रहा था परिवार, डंपर से जा भिड़ी एंबुलेंस, बेटे-दामाद समेत तीन की मौके पर ही हुई मौत, मां घायल...
ओडिशा के भद्रक जिले में एक एंबुलेंस के डंपर की चपेट में आने से 26 वर्षीय व्यक्ति, उनकी पत्नी के भाई और वाहन चालक की मौत हो गई। व्यक्ति अपने पिता के शव को अस्पताल से घर ले जा रहा था।
ओडिशा के भद्रक जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मृतक पिता का शव लेकर जा रहे 26 वर्षीय युवक, उसके जीजा और एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एंबुलेंस को पीछे से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में मृतक युवक की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें भोगराई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे-16 पर मैतापुर के पास हुआ, जो भद्रक शहर से लगभग 16 किमी दूर स्थित है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान संजय जेना (26), उनके जीजा सुधांशु जेना (42) और एंबुलेंस चालक दिलीप सिंह (43) के रूप में हुई है. संजय जेना के पिता दिबाकर जेना का शुक्रवार रात कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. परिवार उनके शव को अपने पैतृक गांव पलासिया (भोगराई पुलिस थाना क्षेत्र) ले जा रहा था, जब यह हादसा हो गया।
टक्कर के बाद मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर ने एंबुलेंस को पीछे से इतनी तेज टक्कर मारी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. गंभीर रूप से घायल सबित्री जेना को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं डंपर चालक नशे में तो नहीं था या वाहन तेज गति में तो नहीं था।
परिवार में छाया मातम
इस हादसे ने जेना परिवार पर गहरा सदमा छोड़ा है. एक ही रात में पिता और बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और तेज गति से चलने वाले भारी वाहनों पर सख्ती करने की मांग की है।