Headlines
Loading...
हर्षा रिछारिया, मोनालिसा नहीं अब ये रशियन लड़की हो रही है महाकुंभ में वायरल...

हर्षा रिछारिया, मोनालिसा नहीं अब ये रशियन लड़की हो रही है महाकुंभ में वायरल...

ब्यूरो, महाकुंभ नगर। प्रयागराज महाकुंभ में नागा संन्यासियों की महाकुंभ से रवानगी के बाद सनातन को समझने महाकुंभ आई एक रशियन युवती इजरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सनातन की खूबसूरती और साधु संन्यासियों का मनोविज्ञान जानने के लिए महाकुंभ आई इजरा अध्यात्म को समझने के लिए अपने गुरु के साथ है। 

मॉडल से साध्वी बनकर महाकुंभ में आई हर्षा रिछारिया और माला बेचने वाली कजरारी आंखों वाली मोनालिसा ने इस महाकुंभ में सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही बटोरी है। ये दोनों ही इंटरनेट पर छा गईं। अब रूस से आई सनातन की एक भक्त इंटरनेट पर सुर्खियों में हैं। महाकुंभ की यह नई इंटरनेट सेंसेशन इजरा से मिलने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। युवा पीढ़ी इजरा के साथ सेल्फी के लिए उनके गुरु के शिविर में आ रहे हैं।

पहली बार आई महाकुंभ

इजरा बताती हैं कि वह पहली बार महाकुंभ मे आई हैं. यह पहला ऐसा आध्यामिक मेला है जो दुनिया मे कहीं नहीं होता है. यहां दुनिया के सबसे शक्तिशाली गुरु हैं. हम इस आध्यामिक ऊर्जा को अपने गुरुओं के जरिए देख रहे हैं. सनातन के संन्यासियों का मनोविज्ञान समझने यहां आई और सनातन की हो गईं. इजरा के गुरु सत्यानंद गिरी बताते हैं कि इजरा गुरु मंत्र लेकर आध्यामिक यात्रा के नए जीवन को शुरू करना चाहती हैं. इसके लिए पहले वह साधु संन्यासियों के मन की बात को जानना चाहती हैं।

कोई मेकअप नहीं करती

इजरा कुदरती सुंदरता की धनी है. वह मॉडल और फिल्म अभिनेत्रियों की खूबसूरती से कोसों आगे हैं. इजरा की सुंदरता ने इंदौर की मोनालिसा और मॉडल हर्षा रिछारिया को बहुत पीछे छोड़ दिया है. इजरा न कोई मेक अप करती और न ही कोई उनका प्रमोटर है. सादगी और खूबसूरती ही उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है।