Headlines
Loading...
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की आज सड़क हादसे में हुई मौत, तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल...

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की आज सड़क हादसे में हुई मौत, तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल...

एमपी न्यूज, ब्यूरो। मध्यप्रदेश के मैहर में नेशनल हाइवे-30 पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। प्रयागराज महाकुंभ से इंदौर लौट रही महिंद्रा स्कॉर्पियो (MP-09 DT-7886) को नादन देहात थाना क्षेत्र के कंचनपुर के पास दुबेही मोड़ पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

हादसे में स्कॉर्पियो में सवार इंदौर निवासी मंजू शर्मा (32) और मनोज विश्वकर्मा (42) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन पहुंचाया। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया।

सुबह-सुबह हुआ हादसा

नादन देहात थाना प्रभारी एन बंजारे ने बताया कि सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन के बाद इंदौर लौट रहे थे। हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ, जिसमें एक ही परिवार के लोग सवार थे। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।