महाकुंभ में स्नान कर पहुंचीं नाजिया का मुस्लिम युवकों ने घेर लिया गाड़ी, हाथ तोड़ और सिर फोड़ कर भेज दिया घर, सहेली हॉस्पिटल में भर्ती...
लखनऊ, ब्यूरो। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता नाज़िया इलाही खान ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि वो प्रयागराज जा रही थीं तो कुछ मुस्लिम युवकों ने उनके गाड़ी को घेर लिया और उनपर हमला कर दिया। नाजिया ने ये भी कहा है कि उनके साथ दो अन्य लड़कियां थी, जिसमें से एक का सिर फट गया है। नाजिया ने सोशल मीडिया पर इसके संबंध में एक वीडियो भी पोस्ट की है।
मुल्ले पीछे पड़ गए हैं
नाजिया ने वीडियो सीएम योगी से गुजारिश की है कि रास्ते में शांतिप्रिय समुदाय के लोग मेरा पीछा कर रहे थे। मेरी मदद कीजिए। वो कहती हैं कि दिल्ली में मीटिंग के बाद वो प्रयागराज के लिए निकली तभी कुछ मुस्लिम युवकों ने मेरा पीछा किया। उनके साथ यूट्यूबर प्रिया चतुर्वेदी भी थीं। एटा से पीछा करते हुए इन मुल्लों ने हमारी कार का बुरी तरह से एक्सीडेंट कर दिया। प्रिया का सिर फट गया है। मेरे हाथ में चोट आई है। मुझे नहीं पता प्रिया बचेगी की नहीं। मैं उन मुल्लों के निशाने पर थी।
पुलिस कुछ और कहानी बता रही
हालांकि नाजिया के दावे पर कानपुर पुलिस का कुछ और कहना है। कानपुर देहात पुलिस ने नाजिया के पोस्ट के नीचे लिखा है कि कार का एक्सीडेंट ड्राइवर के अचानक झपकी लगने के कारण हुआ है। 24 फरवरी को सुबह 7 बजे यह घटना अकबरपुर से कानपुर की ओर जाने वाली हाइवे पर हुई है। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया है कि उसकी आँख लग गई थी तभी एक्सीडेंट हो गया। मामले में कोई शिकायत अब तक दर्ज नहीं हुई है।