Headlines
Loading...
महाकुंभ: आज सुबह सीएम कार्यालय ने बंद पड़े पीपा पुल को खोलने का दिया आदेश, श्रद्धालुओं और पुलिस में जमकर हुआ था विवाद...

महाकुंभ: आज सुबह सीएम कार्यालय ने बंद पड़े पीपा पुल को खोलने का दिया आदेश, श्रद्धालुओं और पुलिस में जमकर हुआ था विवाद...

Mahakumbh 2025:महाकुंभ में बीते कई दिनों से पीपा पुल बंद होने के कारण जमकर विवाद हो रहा था। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब पीपा पुल बंद होने की वजह से आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसी दौरान वहां रिपोर्टिंग करने के दौरान पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने तुरंत पीपा पुल को खोलने का आदेश दे दिया।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से श्रद्धालुओं की शिकायत थी कि पुल बंद होने की वजह से ज्यादा चलना पड़ रहा है। इस बीच "केसरी न्यूज 24"  की टीम ने पुलिस से सवाल किया तो पुलिस ने पीपा पुल नंबर 9 पर धक्का-मुक्की की। हालांकि इसके बाद जब मामला बढ़ा तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीपा पुल खोलने का आदेश दिया। यूपी के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने फोन कर जानकारी दी है।

महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर मेला प्रशासन और पुलिस को “शून्य त्रुटि” के साथ सकुशल स्नान संपन्न कराने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और एडीजी भानु भास्कर स्वयं मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। 

सीएम योगी का निर्देश

गत मंगलवार देर रात संगम नोज पर घटी भगदड़ की घटना के बाद शनिवार को पहली बार प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और अस्पताल जाकर घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना था। इस बीच, मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी स्नान के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शून्य त्रुटि के साथ स्नान संपन्न कराने के निर्देश दिए थे।

रविवार की सुबह एडीजी भानु भास्कर मेला प्राधिकरण भवन में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) पहुंचे जहां उन्होंने स्क्रीन पर पूरे मेला क्षेत्र, चौराहों और मेला प्रवेश स्थलों को देखा और घाट से भीड़ खाली कराने के लिए स्वयं लाउडस्पीकर पर निर्देश दिया।