Headlines
Loading...
महाकुंभ में आज अथाह भीड़ खूब धक्का मुक्की, प्रशासन के भी निकल गए पसीने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब...

महाकुंभ में आज अथाह भीड़ खूब धक्का मुक्की, प्रशासन के भी निकल गए पसीने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब...

ब्यूरो, महाकुंभ नगर। प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं का रेला है। हालांकि जब महाकुंभ समापन की ओर बढ़ रहा है और सिर्फ 10 दिन इसमें बचे हैं तो लोगों की जबरदस्त भीड़ प्रयागराज में उमड़ रही है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। हालांकि अथाह भीड़ के चलते प्रशासन के सामने भी जबरदस्त चुनौतियां खड़ी हैं। रविवार को भी प्रयागराज में ऐसा नजारा देखा गया, जहां भीड़ को काबू करने में प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के पसीने निकल गए।

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। तस्वीरों में देखा गया कि जो यात्री ट्रेन से उतरना चाहता है, बाहर की भीड़ उसे जमीन पर पैर तक रखने नहीं दे रही है, जबकि जो यात्री ट्रेन में चढ़ना चाहता है उसके लिए डिब्बों के अंदर खड़े होने तक की जगह नहीं दिखती। जैसे तैसे की स्थिति में रेलवे स्टेशनों पर यात्री आ-जा रहे हैं। प्रयागराज का डीडीयू जंक्शन आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा हुआ है।

 
अथाह भीड़ में खूब धक्का-मुक्की

अथाह भीड़ में खूब धक्का-मुक्की हो रही है। इस दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में आरपीएफ जीआरपी और रेलवे कर्मचारियों की टीम जुटी दिखाई दी। डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम, आरपीएफ कमांडेंट और मुगलसराय कोतवाली पुलिस डीडीयू जंक्शन पर मौजूद दिखे। प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन लगातार जारी है।

 
महाकुंभ में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढ़ाई गई

प्रयागराज महाकुंभ में लगातार बढ़ती भीड़ को देखकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को बढ़ाया गया है। महाकुंभ 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन तक चलना है। हालांकि महाकुंभ में 26 फरवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी तक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बढ़ाकर दी गई है।