गौतम अडानी के बाद अब मुकेश अंबानी पहुंचे महाकुंभ, बेटे आकाश और अनंत भी दिखे साथ..
ब्यूरो, महाकुंभ नगर। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी महाकुंभ में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच चुके हैं। उनके साथ उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी देखे गए हैं। मुकेश अंबानी महाकुंभ में 12 फरवरी को होने वाले पूर्णिमा स्नान से पहले यहां पहुंचे हैं। कुछ वक्त पहले उद्योगपति गौतम अडानी ने भी अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में शिरकत की थी।
मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी को हेलिकॉप्टर के पास प्रयागराज में देखा गया। दोनों ही पिता-पुत्र नीले रंग के कुर्ते और नेहरू जैकेट में प्रयागराज पहुंचे हैं। एक अन्य वीडियो में आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी को भी मुकेश अंबानी और अनंत के साथ देखा गया है।
जिस घाट से गए पीएम मोदी, उसी से संगम पहुंचे अंबानी
हाल में पीएम नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ में शामिल हुए थे। वह अरैल घाट होते हुए संगम तक पहुंचे थे। मुकेश अंबानी भी अरैल घाट से होते हुए संगम पहुंचे हैं। उनके साथ आकाश और श्लोका अंबानी के बच्चों को भी देखा गया है। अरैल घाट को वीआईपी मूवमेंट के लिए रखा गया है, यहां से बोट में सवार होकर लोग संगम तक पहुंच रहे हैं।
अंबानी परिवार ने लिया तीर्थ यात्रियों की सेवा का संकल्प
महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए अंबानी परिवार ने संकल्प लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सीएसआर इकाई रिलायंस फाउंडेशन महाकुंभ में 'तीर्थ यात्री सेवा' पहल पर काम कर रही है। इसके तहत यात्रियों को मुफ्त भोजन, स्वास्थ्य संबंधी सहायता, परिवहन सेवा, कनेक्टिविटी और सुरक्षा के लिए मुफ्त लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई जा रही है।
ज्यादा से ज्यादा तीर्थ यात्रियों तक ये सेवा और सुविधाएं पहुंचे, इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन धार्मिक संगठन और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। मुकेश अंबानी का परिवार धीरूभाई के समय से ही द्वारका स्थित शारदा पीठ शंकराचार्य का अनुयायी रहा है। रिलायंस फाउंडेशन महाकुंभ शारदा पीठछ मठ, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन और निरंजनी अखाड़े के साथ मिलकर यहां सेवा कार्य कर रहा है।
महाकुंभ में शामिल हुआ अडानी परिवार
गौतम अडानी ने भी कराया मुफ्त भोजन, बांटी फ्री किताबें
इससे पहले गौतम अडानी भी अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल हुए थे। उन्हें वहां पूड़ियां तलते, लोगों को प्रसाद बांटते देखा गया था। वहीं उनकी पत्नी प्रीति और बड़ी बहू परिधि को प्रसाद बनाने की तैयारियों में लगे हुए देखा गया था। अडानी परिवार ने अक्षयपात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों लोगों को भोजन और गीताप्रेस गोरखपुर के आरती संग्रह की 1 करोड़ मुफ्त प्रतियां बांटने का काम किया था।