सनातन धर्म का ऐसा रूप देखकर विश्व है हैरान !! सफाईकर्मियों को साथ में बैठाकर खाना खिलाने लगे सीएम योगी, बोनस में दे दिया इतना इनाम...
प्रयागराज जिला, ब्यूरो। महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो गया है। 13 जनवरी को शाही स्नान से शुरू हुए आस्था के इस संगम में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बन गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों डिप्टी सीएम के साथ आज प्रयागराज पहुंचे हैं। सीएम ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ झाड़ू लगाई। पूजा-पाठ करने के बाद उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ भोजन भी किया।
मिला इतने का बोनस
सीएम योगी ने सभी सफाईकर्मियों सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वो सभी सफाई कर्मी को एक्स्ट्रा 10 हजार रुपए का बोनस देंगे। प्रदेश में स्वच्छता कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए मिलते थे जो अब अप्रैल से बढ़कर हर महीने 16 हजार कर देंगे। साथ में उन्हें आयुष्मान योजना से जोड़ा जायेगा।