Headlines
Loading...
प्रयागराज महाकुंभ से भारी पलट प्रवाह के चलते वाराणसी में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, वहीं प्रशासन ने इन जगहों पर बढ़ाई सतर्कता...

प्रयागराज महाकुंभ से भारी पलट प्रवाह के चलते वाराणसी में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, वहीं प्रशासन ने इन जगहों पर बढ़ाई सतर्कता...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह का सिलसिला जारी है। ऐसे में अनुमान लगाया गया था कि माघ पूर्णिमा के दो से तीन दिन बाद वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य हो जाएगी। लेकिन बीते दो से तीन दिनों से लगातार शहर के अलग-अलग स्थल पर सुबह से रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जाती है। इसी बीच वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा खासतौर पर उन स्थलों को केंद्रित करते हुए सतर्कता बढ़ाई है जहां पर भारी भीड़ हो रही है। इसमें रेलवे स्टेशन से लेकर मंदिर स्थल शामिल है।

प्रयागराज से वाराणसी आने वाले श्रद्धालु विशेष तौर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अधिकांश दर्शनार्थी सड़क मार्ग से होते हुए, इसके अलावा रेलवे स्टेशन से भी वाराणसी से प्रयागराज व अन्य जनपद के लिए आवागमन करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन अथवा रेलवें के अधिकारियों की तरफ से प्लेटफार्म रेलवे स्टेशन अथवा मंदिर मार्ग वाले स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में महत्वपूर्ण बैठक की गई है। साथ ही मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया गया। इसमें खास तौर पर इस बात को लेकर चर्चा हुई कि निर्धारित स्थल पर क्षमता के अनुसार ही लोग एकत्रित हों, साथ ही एक स्थल से दूसरे स्थल तक जाने के लिए वह व्यवस्थित तरीके से ही अग्रसर हो। इसके अलावा ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरे और पुलिस अधिकारी सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में भी भीड़ वाले स्थलों पर खासतौर पर सतर्क रहने की योजना बनाई गई है।

महाशिवरात्रि तक 2.5 करोड़ से अधिक लोगों के काशी पहुंचने का अनुमान

महाकुंभ के दौरान अब तक 1 करोड़ 70 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज से काशी पहुंचे हैं। इसके अलावा बीते 3 दिन में 19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया है। वहीं वर्तमान स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर वाराणसी में भीड़ की स्थिति ऐसे ही रही, तो 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक 2.5 करोड़ से अधिक लोग काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थल पर पहुंच सकते है।