Headlines
Loading...
स्पेन देश से महाकुंभ नहाने आई थी लड़की, फिर बनारस में हो गया कांड, अब यूपी पुलिस को कहती फिर रही है.."थैंक यू"...

स्पेन देश से महाकुंभ नहाने आई थी लड़की, फिर बनारस में हो गया कांड, अब यूपी पुलिस को कहती फिर रही है.."थैंक यू"...

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं। सबसे ख़ास बात ये है कि स्नान करने वालों में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी शामिल हैं। कोई अमेरिका से आ रहा है तो कोई चीन से. स्पेन से भी एक कपल महाकुंभ में स्नान करने आया था। इस समय जितने लोग संगम आ रहे हैं, वो उसके बाद बनारस और अयोध्या का भी रूख कर रहे हैं। स्पेन से आया एक कपल जब बनारस पहुंचा तो वहां उनका सामान चोरी हो गया। 

बनारस की सड़कों पर कपल ने ई-रिक्शा लिया था, जिसपर बैठना उनके लिए भारी पड़ गया। लड़की का पर्स रिक्शा से गायब हो गया। पर्स में रखे पैसों के अलावा लड़की का पासपोर्ट और उसके सारे डॉक्युमेंट्स भी चोरी हो गए। ऐसे में कपल परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचा। यूपी पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और मात्र चौबीस घंटे के अंदर लड़की का खोया पर्स उसे मिल गया। लड़की के सारे डॉक्युमेंट्स सुरक्षित थे। इसके बाद लड़की अब यूपी पुलिस को थैंक्स बोलते नहीं थक रही।

यूपी पुलिस ने शेयर किया वीडियो

यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेन के इस कपल का वीडियो शेयर किया. वीडियो में लड़की ने जानकारी दी कि बनारस में उसका पर्स चोरी हो गया था. हालत ऐसी थी कि अगर पर्स नहीं मिलता तो उसे वापस जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता. लेकिन यूपी पुलिस की सजगता और मदद की वजह से मात्र चौबीस घंटे के अंदर ही उसका खोया पर्स और सारे पेपर्स वापस मिल गए।

दिल से कहा.. धन्यवाद !!

वीडियो में लड़की ने यूपी पुलिस को दिल से धन्यवाद किया. उसने उम्मीद नहीं की थी कि पुलिस उसकी मदद के लिए इतनी एक्टिव हो जाएगी. बता दें कि महाकुंभ की वजह से इलाके में बढ़ी भीड़ की वजह से चोर भी काफी एक्टिव हो गए हैं. मौका मिलते ही चोर लोगों का सामान साफ़ कर दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने अपने कई लोगों को सादे यूनिफॉर्म में हर तरफ तैनात करके रखा है। पुलिस की कोशिश है कि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।