Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ जिले में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षार्थी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रवेश पत्र न मिलने से छात्र था निराश...

प्रतापगढ़ जिले में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षार्थी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रवेश पत्र न मिलने से छात्र था निराश...

प्रतापगढ़ जिला ब्यूरो। यूपी (UP) के प्रतापगढ़ जिले में यूपी बोर्ड (UP Board) की इंटरमीडिएट का परीक्षार्थी ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी वजह कालेज द्वारा प्रवेश पत्र न दिए जाना बताया जा रहा है। लोग बता रहे हैं कि प्रवेश पत्र न मिलने से निराश छात्र ने सुसाइड किया है। सूचना के बाद पहुची पुलिस शव को भिजवाया अंत्यपरीक्षण को, परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

फीस न जमा होने पर प्रधानाचार्य ने अपमानित कर स्कूल से उसे भगाया था। मृतक छात्र जेठवारा थाना इलाके के धनसारी गांव स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज (Sadhuri Shiromani Inter College) में कक्षा 12 का था। मृतक शिवम सिंह पिछले पांच दिन से स्कूल का चक्कर लगा रहा था।

जेठवारा थाना क्षेत्र के आखों गांव का मामला

प्रतापगढ़ के जेठवारा इलाके के आंखों गांव का रहने वाला इंटर मीडिएट का छात्र शिवम सिंह इलाके के धनसारी गांव में स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज (Sadhuri Shiromani Inter College) के छात्र था। इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई, छात्र पिछले एक सप्ताह से प्रवेश पत्र पाने के लिए चक्कर लगा रहा था। 

बताया जा रहा है कि शिवम की 5 हजार फीस बकाया थी जिसके चलते उसे बार बार वापस कर दिया जा रहा था और रविवार को भी शिवम सिंह को अपमानित कर विद्यालय से भगा दिया गया जिससे आहत और असहाय छात्र ने आत्मघाती कदम उठाते हुए देर रात घर के पीछे आम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

बताया जा रहा है शिवम की बहन पिछले चार माह से बीमार है जिसके चलते परिवार परेशान है और इसी के चलते फीस जमा नहीं कर सका। हालांकि 2 हजार रुपये का इंतजाम करके रविवार को भी गया था जब उसे विद्यालय की तरफ से अपमानित किया गया। इस बाबत उसके दादा ने जो कुछ बताया वह व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला है। 

घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया कि रविवार देर रात जेठवारा पुलिस को सूचना मिली कि इंटर मीडिएट के छात्र शिवम सिंह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि प्रवेश पत्र न मिलने पर बीती रात्रि छात्र शिवम सिंह ने फांसी लगाकर जान दे दिया। 

आज सोमवार से हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रविवार दोपहर को प्रवेश पत्र लेने गया छात्र शिवम सिंह जहां पर फीस न जमा होने के कारण प्रवेश पत्र स्कूल से नहीं मिला जिससे निराश होकर लौटे छात्र शिवम सिंह ने देर रात्रि फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी, इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।