Headlines
Loading...
शर्मनाक..एक युवक ने 'महाकुंभ' बैनर पर किया पेशाब., तो भड़क उठी पब्लिक...दौड़ा-दौड़ाकर उसकी हुई पिटाई, देखें...

शर्मनाक..एक युवक ने 'महाकुंभ' बैनर पर किया पेशाब., तो भड़क उठी पब्लिक...दौड़ा-दौड़ाकर उसकी हुई पिटाई, देखें...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। सोशल मीडिया पर राजधानी लखनऊ से निकट स्थित रायबरेली से जुड़ा एक प्रकरण तेजी से चर्चाओं में है। दरअसल, खबर है कि कुंठित मानसिकता से भरे एक युवक ने 'महाकुंभ' के बैनर पर पेशाब किया है। युवक ने ये कुकृत्य सार्वजनिक स्थान पर लगाए महाकुंभ बैनर पर किया। रायबरेली से जुड़े इस प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। 

रायबरेली वीडियो में आरोपी युवक की पिटाई होते भी देखा जा सकता है। स्थानीय लोग इस कृत्य को लेकर भड़क उठे और बगैर सोचे-समझे कुंठित मानसिकता से भरे आरोपी युवक की पिटाई कर दी है। Raebareli Video का संज्ञान स्थानीय पुलिस ने भी ले लिया है। प्रशासन की ओर से बयान जारी कर इस मामले में कार्रवाई से जुड़े अपडेट साझा किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश ओआरजी न्यूज के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो के माध्यम से दावा किया गया कि गैर समुदाय से जुड़े एक युवक ने महाकुंभ के बैनर पर पेशाब कर दिया।

Watch Video
इस कुकृत्य को देख स्थानीय लोग भड़क उठे और मौके पर ही दौड़ा-दौड़ाकर आरोपी युवक की पिटाई कर दी। रायबरेली वीडियो में आरोपी युवक की पिटाई स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इस दौरान स्थानी लोग आरोपी को गाली देते भी नजर आ रहे हैं। Raebareli Video में पिटाई के दौरान आरोपी युवक को गिड़गिड़ाते और माफी मांगते भी देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि एक ओर यूपी सरकार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। तमाम तरह के प्रयास कर महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुंठित मानसिकता से भरे लोग ऐसे कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं।

रायबरेली प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञान!महाकुंभ बैनर पर पेशाब करने से जुड़ा प्रकरण वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोपी पर कानून कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। 

इसी बीच खबर है कि रायबरेली पुलिस ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है। रायबरेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बछरावां प्रभारी निरीक्षक को 'रायबरेली वीडियो' मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।