Headlines
Loading...
घर में घुसकर बच्चियों से जबरदस्ती संबंध बनाता था मुन्नवर हुसैन, यूपी पुलिस ने मार-मारकर बना दिया चूहा, कट्टे सहित कई जिंदा कारतूस बरामद

घर में घुसकर बच्चियों से जबरदस्ती संबंध बनाता था मुन्नवर हुसैन, यूपी पुलिस ने मार-मारकर बना दिया चूहा, कट्टे सहित कई जिंदा कारतूस बरामद

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के बरेली में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस आरोपी मुन्नवर को पकड़ने पहुंची थी तभी उसने अवैध असलहों से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुनव्वर हुसैन घायल हो गया। पुलिस ने इलाका घेरकर तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचे और बड़ी तादाद में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानिए पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक मुन्नवर ने घर में घुसकर 6 और 8 साल की दो सगी बहनों के साथ रेप किया था। आरोपी ने इस घिनौनी वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चियां अपने घर पर अकेली थी। आरोपी का कहना है कि वह बच्चियों के पिता के साथ कारपेंटर का काम करता था। इस वजह से घर पर आता-जाता रहता था। बच्चियों को वह पहले से जानता था। दोपहर के समय पीड़िता के पिता काम पर रहता है और मां दूसरों के घरों में काम करने चली जाती हैं। दोनों बच्चियां घर पर अकेली थी तभी वह पहुंचा और उनके सतह गन्दा काम करने लगा।

कई के साथ कर चुका है रेप

युवक गंदा काम कर ही रहा था तभी उनकी मां आ गई। मां को देखकर वह वहाँ से भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि युवक इससे पहले भी कई बच्चियों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर चुका है। पुख्ता सबूत न होने के कारण हमेशा बच जाता था। इस बार वह पकड़ा गया। मुनव्वर हुसैन राजनीतिक पहुंच के कारण रेप के बाद भी बच जाता था। इस बार मुठभेड़ के बाद वह पुलिस के शिकंजे में है।