Headlines
Loading...
प्रयागराज जिले में खुल्दाबाद सब्जी मंडी खुसरो बाग गेट के सामने मुस्लिम समाज द्वारा अपने सनातनी भाइयों को तहरी (खिचड़ी) वितरित की गई...

प्रयागराज जिले में खुल्दाबाद सब्जी मंडी खुसरो बाग गेट के सामने मुस्लिम समाज द्वारा अपने सनातनी भाइयों को तहरी (खिचड़ी) वितरित की गई...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद सब्जी मंडी खुसरो बाग गेट के सामने मुस्लिम समाज द्वारा.. "गंगा जमुनी तहज़ीब की मिशाल कायम रखते हुए महाकुंभ में देश विदेश से आए हुए अपने सनातनी भाइयों को (खिचड़ी) वितरित किया।

प्रयागराज/मुस्लिम समाज के द्वारा आज बड़े स्तर पर महाकुंभ 2025 में आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए" तहरी"( खिचड़ी) वितरित की गई। खुल्दाबाद सब्जी मंडी खुसरो बाग गेट के सामने वितरित की गई। 

इस पावन एवं पुनीत अवसर पर प्रमुख सेवादारों में मो. जुबैर, मो.अहमद, मो. अकरम, मो. बाबर, मो. नईम, श्रीमती रेहाना बेगम, कमर सिद्दीकी, सरदार पतविंदर सिंह, हरमंनजी सिंह, दलजीत कौर सहित कई स्वयसेवक उपस्थित रहे।