Headlines
Loading...
महाकुंभ में कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे, साधारण तरीके से संगम स्नान के दौरान पीछे से नाव ने मारी टक्कर, संभले स्नान किया...

महाकुंभ में कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे, साधारण तरीके से संगम स्नान के दौरान पीछे से नाव ने मारी टक्कर, संभले स्नान किया...

महाकुंभ नगर। यूपी में बड़े विपक्षी नेताओं में शामिल कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय भी बुधवार को महाकुंभ पहुंचे और समर्थकों के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ हादसा भी हो गया। संगम में स्नान के दौरान पीछे से आई एक नाव ने अजय राय को धक्का मार दिया। इससे अजय राय पानी में असंतुलित हो गए। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया। 

अजय राय ने बताया कि उन्होंने हाथ लगाकर खुद को बचा लिया था। चोट नहीं लगी है। बोले कि यहीं की मिट्टी के बने हैं। इस दौरान उन्होंने मां गंगा से महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनजीटी ने जो रिपोर्ट जारी की है, वह यहां आकर देखने से सही पता चल रही है कि मां यमुना में गंदगी बह रही है। गंगा-यमुना में आज भी गंदे नाले का दूषित पानी लगातार जा रहा है। उसको रोकने के लिए सरकार ने कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पाई है। सरकार ने यह जोरदार प्रचार प्रसार किया कि 144 साल के बाद महाकुम्भ आया है। सभी लोग अमृत स्नान के लिए आए, लेकिन व्यवस्था न के बराबर है।

अजय राय ने कहा कि गरीब श्रद्धालु मारे जा रहे हैं। वीवीआईपी लोग वीवीआईपी घाट पर स्नान करके आसानी से निकल जा रहे हैं। अजय राय ने कहा कि मैंने आम लोगों की तरह यहां आकर स्नान किया है। कोई प्रोटोकॉल नहीं लिया। श्रीराम को पार लगाने वाले निषाद समाज के लोगों ने हमें भी यहां लाकर संगम स्नान कराया है।

इस दौरान मौजूद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि यह अव्यवस्थाओं का महाकुम्भ है। इस दौरान मनीष मिश्रा, गौरव पांडेय, राजेश राकेश, दिवाकर भारतीय, विनय पांडेय, लल्लन पटेल, देवी प्रसाद पांडेय, अनूप त्रिपाठी, मोहम्मद फरहान, अमित द्विवेदी, अभिषेक शुक्ला,बृजेश सिंह, विक्रम पटेल, दिलीप पटेल उपस्थित रहे।