महाकुंभ में बरस रही हैं लक्ष्मी, भर गया सरकार का खजाना, बाबा के राज में महाकुंभ से सबकी बल्ले-बल्ले, सब खटाखट छाप रहे हैं पैसा...
प्रयागराज जिला, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अपने गंतव्य तक पहुंच चुका है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के बाद कुंभ मेला खत्म हो जाएगा. ऐसे में हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।
144 साल बाद हो रहे इस महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश को तो मालामाल कर ही दिया, बल्कि आस-पास के राज्यों को भी लाभ पहुंचाया है. जी हां, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा कर चुके हैं कि कुंभ के आयोजन में 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए और बदले में 3 लाख करोड़ का लाभ हो रहा रहा है। वहीं अब उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है।
महाकुंभ में बरस रही हैं लक्ष्मी
महाकुंभ के चलते उत्तराखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में राज्य को भारी कमाई होती दिख रही है. उत्तराखंड परिवहन निगम लाभ कमाता नजर आ रहा है। परिवहन निगम ने 70 करोड़ की मोटी कमाई की है। निगम ने धामी सरकार के कार्यकाल में न केवल पिछले कई सालों के घाटे को मात दी बल्कि रिकॉर्ड 70 करोड़ का मुनाफा कमाकर रोडवेज की बसों को नई रफ्तार दी हैं।
परिवहन निगम को प्रॉफिट
बता दें, महाकुंभ के चलते परिवहन निगम को प्रॉफिट हो रहा है. महज जनवरी में परिवहन निगम ने 70 करोड़ रुपये कमाई कर ली. अगर बात करें कि परिवहन विभाग किस तरह से लाभ कमा रहा है, तो बता दें, देहरादून से प्रयागराज जाने के लिए 2 बसें चलती है. मगर कुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सरकार ने 15 स्पेशल बस चलाने का फैसला लिया और फिर यही निर्णय राज्य के परिवहन निगम के लिए लाभकारी साबित हो गया। प्रदेश के 15 डिपो से कुंभ स्पेशल बस चल रही हैं।
महाशिवरात्रि के लिए योगी सरकार का महाप्लान
वहीं, 26 फरवरी महाशिवरात्रि के आखिरी कुंभ स्नान से पहले आखिरी वीकेंड आ चुका है। लोगों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को कुल सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में पहुंच सकते हैं. ऐसे में, लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए योगी सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक ने महाप्लान तैयार कर लिया गया है। जहां बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहेंगे।
कल भेजी गईं 8 बसें
महाशिवरात्रि पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ है। शुक्रवार को हल्द्वानी से प्रयागराज 8 बस भेजी गई हैं। परिवहन विभाग लगातार कोशिश कर रहा है कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।