Headlines
Loading...
संगम में डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचे बोनी कपूर, भीड़े देख बोले- भारत में आस्था की कमी नहीं...

संगम में डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचे बोनी कपूर, भीड़े देख बोले- भारत में आस्था की कमी नहीं...

शुभम्न गुप्ता की रिपोर्ट, महाकुंभ नगर। प्रयागराज में महाकुंभ मेले की धूम देखने को मिल रही है। देश के अलग-अलग कोनों से लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी संगम में डुबकी लगाने वहां प्रयागराज जा चुके हैं। 

अब इस कड़ी में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी संगम में डुबकी लगाने रविवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा। वहीं, महाकुंभ की भीड़ देखकर बोनी कपूर बोले कि अब यकीन हो रहा है कि हमारे देश की आबादी 140-150 करोड़ है।

महाकुंभ का नजारा देख क्या बोले बोनी कपूर

"केसरी न्यूज 24" से खास बातचीत में बोनी कपूर ने बताया कि वो पहले भी प्रयागराज आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा, "मैं यहां कई बार आ चुका हूं, एक बार मैं अपने दादा की अस्थियां लेकर आया था। उसके बाद मैं प्रयागराज में एक इवेंट में आया था, लेकिन मैंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा।"

महाकुंभ की भीड़ देखकर क्या बोले बोनी कपूर

वहीं, महाकुंभ में आई भीड़े को देखकर बोनी कपूर ने कहा कि भारत में बहुत सारे लोग हैं। उन्होंने कहा, "यहां का पूरा माहौल…भारत में बहुत सारे लोग हैं। मैं अब मानता हूं कि भारत की आबादी 140-150 करोड़ है।"

बोनी कपूर से पहले कई और सितारे महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। इन सितारों में रेमो डिसूजा, शंकर महादेवन, अनुपम खेर, अदा शर्मा, हेमा मालिनी, पंकज कपूर और कबीर खान जैसे नाम शामिल हैं।