Headlines
Loading...
मुस्लिम लड़की ने मंदिर में रचाई शादी, सनातन धर्म स्वीकार कर बोली, 'मुझसे गलती हुई लेकिन.'

मुस्लिम लड़की ने मंदिर में रचाई शादी, सनातन धर्म स्वीकार कर बोली, 'मुझसे गलती हुई लेकिन.'

लखनऊ राज्य ब्यूरो। बरेली में इस समय एक प्रेम कहानी चर्चा में है। यहां दानिया नाज नाम की एक मुस्लिम लड़की ने एक हिंदू लड़के हर्षित यादव से मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। इस शादी के बाद लड़की के पिता ने लड़के और उसके परिवार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

इसके बाद संबंधित युवती ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उसने अपनी मर्जी से यह विवाह किया है, इसलिए पुलिस उसके पति व उसके परिवार को परेशान न करे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह प्रेम प्रसंग उत्तर प्रदेश में हाई-प्रोफाइल प्रेम कहानी बनता जा रहा है।

असली मुद्दा क्या है?

बरेली की दानिया नाज नाम की युवती ने मजहब की दीवार तोड़कर हर्षित से शादी कर ली है। इस मामले में पिता द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के बाद दानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी थी। दानिया, जो एक मुस्लिम परिवार में जन्मी थी, ने अपने सहपाठी हर्षित यादव नामक युवक से दोस्ती कर ली थी। परिचय प्रेम में बदल गया और दानिया ने एक सप्ताह पहले हर्षित यादव के साथ मंदिर में शादी कर ली। जब यह बात दानिया के पिता को पता चली तो उन्होंने हर्षित यादव, उसके पिता और आधा दर्जन अन्य के खिलाफ बरेली के प्रेम नगर थाने में अपहरण समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।

मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो दानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली के एसपी से मदद मांगी। दानिया ने यह काम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस हर्षित यादव और उसके परिजनों को कतई परेशान न करे। मैं बहुत खुश हूं। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है।

दानिया ने अपने पिता से विनती की, 'पिताजी, मैं वयस्क हूं। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मैं बहुत खुश हूं, इसलिए कृपया अपहरण का मामला वापस ले लीजिए। मुझे और मेरे ससुराल वालों को परेशान मत करो।'

एक अन्य वीडियो में दानिया ने अपने परिवार का समर्थन किया है। 'इससे पहले कि आप मुझ पर और मेरे परिवार पर उंगली उठाएं, अपने परिवार पर नजर डालें। इसके लिए मेरा परिवार दोषी नहीं है। मेरे परिवार को इसमें शामिल मत करो. मैंने गलती की, लेकिन मेरे परिवार ने नहीं। उन्होंने मुझे बहुत अच्छे मूल्य दिये हैं। अगर मैंने उनके साथ कुछ बुरा किया है तो आपको मुझे दोष देना चाहिए, परिवार के सदस्यों को नहीं।'

पुलिस ने अब तक दानिया के पिता की शिकायत के आधार पर हर्षित यादव समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही अदालत में दानिया का बयान दर्ज कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।