Headlines
Loading...
बॉयफ्रेंड संग महाकुंभ पहुंचीं अंजली अरोड़ा, और संगम में साथ लगाई डुबकी तो लोग बोले-लो यहां भी इनका...

बॉयफ्रेंड संग महाकुंभ पहुंचीं अंजली अरोड़ा, और संगम में साथ लगाई डुबकी तो लोग बोले-लो यहां भी इनका...

Anjali arora reached Mahakumbh with boyfriend: कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं। बता दें कि अंजली अरोड़ा कभी अपने डांस के वीडियो शेयर करती हैं तो कभी वेकेशन फोटोज, लेकिन फिलहाल तो हाल ही में अंजली अरोड़ा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

बॉयफ्रेंड संग महाकुंभ पहुंचीं अंजली अरोड़ा

बता दें कि अंजली अरोड़ा प्रयागराज महाकुंभ मेले में पहुंचीं हैं। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंजली अरोड़ा मां गंगा की पूजा करती नजर आती हैं। इसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आती हैं। कंधे पर सफेद कपड़ा डाले अंजली के बॉयफ्रेंड उनका साथ देते नजर आ रहे हैं। 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंजली अरोड़ा कॉटन का लाल सूट पहने बिना मेकअप के दिख रही हैं। अंजली अपनी सिंपलीसिटी से फैन्स का दिल जीतती नजर आ रही हैं। अंजली अरोड़ा ने तस्वीरों के साथ ही वीडियो भी शेयर किए हैं। कच्चा बादाम गर्ल के इन पोस्ट को देख यह तो साफ हो गया है कि वह महाकुंभ जाकर कितनी खुश हैं। इन तस्वीरों के शेयर करने के साथ ही वह कैप्शन में लिखती हैं- संगम स्नान महाकुंभ 2025।

अंजली अरोड़ा की तस्वीरें देख यूजर्स के यूं आए कमेंट्स

अंजली अरोड़ा की इन तस्वीरों के देख यूजर्स के जमकर कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- वाह क्या बात है अब आप भी पहुंच गईं। वहीं दूसरे ने लिखा- 100 चूहे खाकर बिल्ली हज परस चली। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- चलो अच्छा है महाकुंभ में स्नान कर लिया अब जितने पाप हैं सब धुल जाएंगे। वहीं चौथे यूजर ने कहा- लो यहां भी फोटोशूट कर लो पहले फिर भक्ति दिखाना।