आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने उमड़ा जन सैलाब, गुजरात के सीएम ने भी लगाई यूपी मंत्री नंदी के साथ आस्था की पवित्र डुबकी...
प्रयागराज जिला, ब्यूरो। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने संगम में डुबकी लगाई। श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन-पूजन किया। कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि भारत की संस्कृति का सनातन आदर्श एक आत्मता है। यहां सारे भेदभाव खत्म हो जाते हैं। हमारी संस्कृति कहती है कि किसी भी व्यक्ति को उसके दिव्य रूप में देखों। मानव ही माधव का रूप है और यहां ये सब नज़र आता है।"
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे, और संगम में पवित्र स्नान किया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रयागराज पहुंचे हैं। आज सीएम महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया।
सेक्टर 18 में इस्कॉन के शिविर में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। सीएफओ का दावा है कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लग गई। आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।महाकुंभ 2025 में अब तक लगभग 40 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। इस दौरान, 7 फरवरी सुबह 10 बजे तक तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से महाकुंभ का आगाज हुआ था।
भीड़ बढ़ने के बाद पांटून पुल बाइक के लिए किए गए बंद
महाकुंभ में पुल नंबर 19 पुल बंद करने के बाद लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। भीड़ बढ़ने के बाद प्रशासन ने अधिकांश पुलों को बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीआईपी आवागमन होने के कारण पुलों को बंद कर दिया गया है। लोगों को एक दूसरे पुल पर भेजा जा रहा है, लेकिन जब श्रद्धालु दूसरे पुल पर पहुंच रहे हैं तो वहां भी पुल बंद मिल रहा है। इस तरह लोग एक दूसरे पुल का चक्कर काट रहे हैं। पुलों के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ है।
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद 07 फरवरी को दोपहर 12:08 बजे नई दिल्ली से प्रयागराज रेलमार्ग से पहुंचेंगे। वे 08 फरवरी को संगम स्नान के पश्चात अपराह्न 15:10 बजे प्रयागराज हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला 07 फरवरी को रात्रि 23:08 बजे दिल्ली से प्रयागराज रेलमार्ग से पहुंचेंगे। वे 08 फरवरी को संगम स्नान के बाद अपराह्न 15:10 बजे प्रयागराज हवाईअड्डे से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 07 फरवरी को प्रातः 09:00 बजे गुजरात से स्टेट एयरक्राफ्ट द्वारा प्रयागराज पहुंचें। वे बड़े हनुमान मंदिर दर्शन, गुजरात पैविलियन भ्रमण और कुम्भ स्नान करने के बाद आज ही शाम 5:30 बजे प्रयागराज हवाईअड्डे से गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार 07 फरवरी को प्रातः 08:00 बजे रीवा से कार द्वारा प्रयागराज आएं और संगम स्नान के बाद भारतीय शिक्षा-राष्ट्रीय संकल्पना के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। वे 08 फरवरी को अपराह्न 14:00 बजे कार द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 07 फरवरी को अपराह्न 16:40 बजे दिल्ली से प्रयागराज हवाईमार्ग से पहुंचेंगे और महाकुंभ भ्रमण करेंगे। वे 10 फरवरी को प्रातः 08:35 बजे प्रयागराज हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
भारत के पूर्व उच्चायुक्त एवं बेलारूस में भारत के राजदूत अशोक कुमार 07 फरवरी को वाराणसी से प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ मेला भ्रमण करेंगे। वे 09 फरवरी को प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को संगम स्नान करेंगी। वह करीब पांच घंटे यहां रहेंगी। इस दौरान वह त्रिवेणी स्नान के साथ अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगी। राष्ट्रपति कार्यालय से अनुमति के बाद मेला और पुलिस प्रशासन की बृहस्पतिवार को बैठक हुई। इसमें राष्ट्रपति के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इसी के साथ राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई।
आज महाकुंभ का 26वां दिन है। श्रद्धालु आस्था के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में प्रतिदिन आम के साथ खास और राजनीतिक जगत के लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं।