'महाकुंभ दुर्घटना के पीछे बहुत बड़ा षड्यंत्र, मैं नाम बता सकता हूं लेकिन मुझे जिंदा नहीं..', पं. धीरेन्द्र शस्त्री का चौंकाने वाला दावा आया, पढ़ें...
Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है। दिव्य और भव्य कुंभ को लेकर साधु-संतों और आम लोगों में काफी उत्साह है। मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत ने व्यवस्था पर कुछ सवाल जरूर खड़े किए हैं।लेकिन दूसरी ओर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ के मेले में मची भगदड़ में साजिश की बात कही। जिसमें वो यह बात कह रहे हैं वो रील भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही आशंका जताता रहा हूं कि यहां साजिश चल रही है, कुछ लोग शामिल हैं जो दिव्य भव्य कुंभ आयोजन को बिगाड़ना चाहते हैं, ऐसी ताकतें काम कर रही हैं, मैंने कई बार इस पर सवाल उठाए हैं।
क्या बोले धीरेद्र शास्त्री?
उन्होंने कहा- "वर्तमान में जिनती भी स्थितियां महाकुंभ में प्रगट हो रही हैं, इसके पीछे बहुत बड़े-बड़े षड्यंत्र हैं। अगर बारीकी से जांच की जाएगी तो सनातन को मिटाने की कोशिश करने वालों के नाम उसमें आगे आयेंगे। अगर कोई हमसे पूछेगा तो हम तैयार हैं। हम (मैं) ऑफिशियली इसलिए नहीं बोल सकते क्योंकि अपनी परंपरा का निर्वाह करना है, और कुछ समय तक और जिंदा रहना है। ताकि उनकी ठठरी बारते रहें हम।" इसके साथ ही उन्होंने कुंभ मेला की जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन बताने वालों को कहा कि 'यह जमीन तुम्हारे अब्बा की नहीं, हमारे अब्बा की है'।
महाकुंभ में सभी वीवीआईपी पास निरस्त
महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं। 4 फरवरी तक मेला परिसर में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। प्रयागराज शहर में दूसरे जिलों से आने वाले सभी चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। मेला क्षेत्र में नो-व्हीकल जोन लागू कर दिया गया है। सभी सड़कों को वन-वे कर दिया गया है। एक सड़क से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और दूसरी सड़क से उन्हें बाहर भेजा जाएगा। शहर के अंदर और मेला क्षेत्र में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की गाड़ियां चलेंगी। कान में जमी गंदगी और मैल को कैसे हटाएं? इस एक घरेलू उपाय से होगा ऐसा मैल साफ़ कि बिना दर्द के मिल जाएगा आराम!
घटना की न्यायिक जांच के आदेश
बता दें कि महाकुंभ भगदड़ पर डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक मौत के आंकड़े जारी किए। 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। इसके बाद सीएम योगी ने भी इस पर बयान दिया। हादसे पर बोलते हुए सीएम योगी भावुक हो गए और उनका गला रुंध गया। इस दौरान उन्होंने हादसे की जांच और मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा भी की। सीएम योगी ने कहा कि यह घटना हमारे लिए सबक है। आगामी स्नानों के संबंध में समीक्षा की जाएगी।