Headlines
Loading...
फिरोजाबाद जिले के टूंडला तहसील में छोटे भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई ने भी त्याग दिए प्राण, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार...

फिरोजाबाद जिले के टूंडला तहसील में छोटे भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई ने भी त्याग दिए प्राण, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार...

लखनऊ राज्य ब्यूरो। फिरोजाबाद की टूंडला तहसील के गांव गढ़ी जादी में छोटे भाई की मौत के कुछ घंटों बाद बड़े भाई ने भी अपने प्राण त्याग दिए। दोनों भाइयों की मौत से गांव में मातम छा गया। दोनों की चिता साथ जली तो लोगों की आंखें नम हो गईं। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढ़ी जादी निवासी 65 वर्षीय सुरेश चंद्र चौधरी साधन सहकारी समिति कोटकी के सरपंच थे। 

रविवार रात 11 बजे उनकी तबीयत खराब हुई तो परिजन उपचार के लिए आगरा ले गए। आगरा के एक निजी अस्पताल में रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई। परिजन ने छोटे भाई की मौत की जानकारी आगरा में रह रहे उनके बड़े भाई 70 वर्षीय रमेश चंद्र चौधरी को दी।

छोटे भाई की मौत की खबर से वह विचलित हो गए। परिजन के मुताबिक, वे रातभर इधर से उधर टहलते रहे। साथ ही बड़बड़ा रहे थे। उसके बाद वह बेड पर लेट गए। सुबह साढ़े सात बजे उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए। सोमवार दोपहर दोनों भाइयों के शवों को गांव लाया गया जहां उनकी एक साथ अंत्येष्टि की गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाइयों में बहुत प्यार था। दोनों हमेशा एक दूसरे का साथ देते थे।