Headlines
Loading...
महाकुंभ में कल्पवासियों का शय्यादान रहा जारी, एसी, टीवी, फ्रिज और गहने किए गए भेंट...

महाकुंभ में कल्पवासियों का शय्यादान रहा जारी, एसी, टीवी, फ्रिज और गहने किए गए भेंट...

प्रयागराज जिला ब्यूरो। महाकुंभ में संगम की रेती से अखाड़ों के साथ अब कल्पवासियों के भी विदा होने का समय आ गया है। पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ कल्पवास, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर समाप्त हो जाएगा। कुछ कल्पवासी पूर्णिमा को प्रस्थान करेंगे तो कुछ पूर्णिमा के तीसरे दिन त्रिजटा स्नान करके विदा लेंगे। उससे पूर्व मेला के विभिन्न सेक्टरों में कल्पवासी शिविर शय्या दान से गुलजार हैं। 

रविवार को द्वादशी तिथि पर ज्यादा संख्या में कल्पवासी शय्यादान करेंगे। तीर्थपुरोहित के जिस शिविर में कोई कल्पवासी शय्यादान करता है तो उसके मुख्य द्वार को बहुरंगी गुब्बारों व फूलों से सजाया जा रहा है। शय्यादान करने वाले कल्पवासियों के परिवार, रिश्तेदार व दोस्त व तीर्थपुरोहितों के परिजन भी मौजूद रहते हैं।

शुक्रवार को सेक्टर-19 स्थित मां सरस्वती सेवा समिति के शिविर में हेता पट्टी के रहने वाले कल्पवासी वेदमणि तिवारी और इंद्रा तिवारी ने शय्या दान किया। उन्हें कल्पवास करते हुए 11 साल पूरा हो गया था लेकिन 144 साल बाद महाकुम्भ का विशेष योग होने के कारण शय्या दान किया। उन्होंने तीर्थपुरोहित भैया पांडेय को तीन लाख रुपये से अधिक की सामग्री भेंट की। इसमें सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, बर्तन, टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, डबल बेड, आलमारी, श्रृंगार दान, कुर्सी सोफा व अन्न वस्तुएं दान कीं।

तीर्थ पुरोहित को सात तरह के अनाज का तुला दान किया। इस मौके पर हुए भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। फाफामऊ के रहने वाले कल्पवासी संतोष पांडेय ने जय गंगा समिति के शिविर में तीर्थ पुरोहित ओम प्रकाश व मोनू पंडित के सानिध्य में शय्या दान किया। उन्होंने बर्तन, बेड, आलमारी, आभूषण, चांदी के सिक्के आदि दान किए। इसी तरह सेक्टर-पांच में देवरिया के ओम नाथ तिवारी और विमला देवी ने शय्या दान में गृहस्थी की सामग्री दी।