BUDGET 2025 LIVE ::: मध्यमवर्गीय को 12 लाख तक कोई इनकम टैक्स नहीं... यहां जानिए बजट भाषण की खास बातें...
नईदिल्ली, ब्यूरो। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आगामी बजट पेश कर रही हैं। यह बजट खास होने वाला है क्योंकि यह उनका लगातार आठवां बजट है, जिससे वह इतिहास रचने की ओर बढ़ रही हैं। बजट 2025-26 से मध्यम वर्ग और व्यापार जगत को कई उम्मीदें हैं, खासकर टैक्स छूट, महंगाई पर राहत और विकास योजनाओं को लेकर।
यहां देखें भाषण से जुड़ी पल-पल की अपडेट
12 लाख की कमाई पर- कोई टैक्स नहीं 12 से 16 लाख की कमाई पर- 15 फीसदी इनकम टैक्स 16 से 20 लाख की कमाई पर- 20 फीसदी टैक्स 20 से 24 लाख तक की कमाई पर- 25 फीसदी इनकम टैक्स 24 से ज्यादा की कमाई पर - 30 फीसदी टैक्स |
- मिडिल क्लास लोगों के लिए बड़ी राहत, 12 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं।
- अब भारत में बने कपड़े, मोबाइल और चमड़े के सामान सस्ते होंगे। - कैंसर से जुड़ी 36 दवाइयां टैक्स फ्री
- अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. इनकम टैक्स पर नया कानन बनेगा। इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव होगा। हालांकि, इसका टैक्स स्लैब से कोई लेना-देना नहीं होगा।
- केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी।
- देश में 200 डे केयर कैंसर सेंटर, 3 AI एक्सीलेंस सेंटर खुलेंगे।
- उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। 5 लाख महिलाओं, अनूसूचित जाति की महिलाओं के लिए योजना शुरू की जाएगी। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
- भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाएंगे। इसके लिए योजना शुरू की जाएगी। इकोसिस्टम के विकास पर जोर होगा, जिससे हाई क्वालिटी पर्यावरण अनूकूल खिलौने बनेंगे।
- पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान किया है। इससे 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस कर के इसमें सुधार किया जाएगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड से लोन 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
- वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।
- 1.7 करोड़ किसानों को योजना का फायदा
- कृषि उत्पादन बढ़ाने हेतु 100 जिलों के लिए विशेष योजना का एलान।
- सीतारमण बजट पेश कर रही हैं।
- पीएम मोदी ने कहा कि ये आम आदमी का वजट है।
- बजट को थोड़ी देर में लोकसभा में पेश किया जाएगा। पीएम मोदी भी संसद पहुंच चुके हैं।
- संसद भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है।
- पीएम मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। कुछ देर में कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत होगी।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "बजट में समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।"
- राष्ट्रपति ने बजट को पेश करने की दी मंजूरी -
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी (2021) द्वारा गिफ्ट की गई साड़ी पहनी है। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया था कि बजट के दिन वह इस साड़ी को पहनें।
- संसद भवन में आज बजट पेश होने से पहले 10.25 बजे कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी। इस बीच बजट की कॉपी संसद भवन पहुंच चुकी है। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं। यह बजट भारत सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए है। बता दें कि सरकार का बजट सत्र कल से शुरू हो चुका है, और इस बार के बजट पर सभी की नजरें हैं, क्योंकि यह आर्थिक स्थिति और सरकार की आगामी नीतियों के संकेत प्रदान करेगा।
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का भाषण शुरु हुआ। यह बजट खास होने वाला है क्योंकि यह उनका लगातार आठवां बजट होगा, जिससे वह इतिहास रचने की ओर बढ़ रही हैं। बजट 2025-26 से मध्यम वर्ग और व्यापार जगत को कई उम्मीदें हैं, खासकर टैक्स छूट, महंगाई पर राहत और विकास योजनाओं को लेकर।
सरकार की बड़ी जिम्मेदारी
इस बार का बजट 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है, जो सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है। सरकार को राजकोषीय घाटे को काबू में रखते हुए अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सही दिशा में निवेश करना होगा।
वित्त मंत्री के सामने क्या चुनौतियां हैं?
निर्मला सीतारमण और उनकी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती विकास को गति देना और राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.5% के नीचे बनाए रखना है। बजट तैयार करने में वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, व्यय सचिव, दीपम सचिव, वित्तीय सेवा सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार का अहम योगदान होगा।
बजट पेश करने के मामले में इतिहास रचेंगी सीतारमण
इस बार बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने अब तक 10 बजट पेश किए थे। वह भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं और 2019 से अब तक लगातार 7 बजट पेश कर चुकी हैं।
बजट पेश करने की प्रक्रिया क्या होती है?
* भारत में हर साल 1 फरवरी को बजट पेश किया जाता है।
* बजट को पहले लोकसभा में पेश किया जाता है, फिर इसे राज्यसभा में भेजा जाता है।
* बजट दो भागों में होता है—एक आम जनता और व्यापारियों के लिए, और दूसरा सरकार के खर्चों व योजनाओं से संबंधित।
बजट में क्या हो सकता है खास?
* पूंजीगत व्यय में 20% की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी।
* राजकोषीय घाटे को 4.4% पर रखने का लक्ष्य हो सकता है।
* मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में राहत की संभावना।
* बिजली, सड़क, बुनियादी ढांचे के लिए बड़े ऐलान संभव।
प्रधानमंत्री मोदी की उम्मीदें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत में कहा कि यह बजट भारत के विकास में एक नई ऊर्जा देगा और गरीब व मध्यम वर्ग को राहत दिलाने वाला होगा।
महत्वपूर्ण विधेयकों पर भी नजर
सरकार बजट सत्र में वक्फ (संशोधन) विधेयक, विमान वस्तुओं में हितों का संरक्षण विधेयक और त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को भी पेश कर सकती है।
बजट की तारीख और समय का इतिहास
पहले बजट फरवरी के अंतिम दिन शाम 5 बजे पेश किया जाता था। 1999 में इसे सुबह 11 बजे कर दिया गया, और 2017 में 1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा शुरू हुई ताकि योजनाओं को जल्द लागू किया जा सके।
बजट पेश करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
स्वतंत्र भारत का पहला बजट आर.के. शनमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था।
मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया।
डॉ. मनमोहन सिंह के 1991 के बजट ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी।
पी. चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी के बजट भी कई अहम आर्थिक सुधारों का हिस्सा रहे।
बजट 2025-26 से सभी वर्गों को राहत की उम्मीद है। सरकार के सामने अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने, विकास को बढ़ावा देने और मध्यम वर्ग को राहत देने की चुनौती है। अब देखना होगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्या बड़े ऐलान करती हैं।