खत्म.. टाटा.बाय-बाय, Champions Trophy में पाकिस्तान का टूटा 16 सालों का रिकॉर्ड, अपने घर में ही शर्मसार हुई 'रिजवान ब्रिगेड'...
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan ICC Champions Trophy 2025: जब भी अगर किसी टूर्नामेंट की मेजबानी जब आपका देश कर रहा हो, तो आप पर ये प्रेशर ज्यादा रहता है कि आप अपनी टीम को मैच और खिताब जिताए, लेकिन पाकिस्तान की कहानी तो कुछ उलटी ही रही। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के हाल तो बेहद ही खराब नजर आए, जहां टूर्नामेंट के शुरू हुए 6 दिन बीते है और अभी से पाकिस्तान की टीम का सफर खत्म हो गया है।
बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India Cricket Team) के साथ मिलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया। टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही पाकिस्तान की टीम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। आइए जानते हैं इस बारे में।
ICC Champions Trophy 2025 से Pakistan Team 'OUT'
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहल मैच से पहले ही बड़ा झटका लगा था। जब ओपनर सैम अयूब टूर्नामेंट से बाहर हो दए थे। उनकी जगह फखर जमां को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया, लेकिन किस्मत इतनी खराब कि फखर जमां पहले मैच, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था, उसकी दूसरी गेंद पर ही इंजर्ड हो गए।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण में भी कमी थी क्योंकि शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह कुछ खास नहीं कर पा रहे थे और लगातार रन लुटाते रहे। अबरार अहमद का साथ देने के लिए उचित स्पिनर की कमी भी पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का एक और कारण रहा।
ये सारी खामियां पाकिस्तान की टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैचों में नजर आई। न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 320 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें पाकिस्तान की टीम को 60 रन से हार मिली। फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दूसरे मैच में 6 विकेट से मात दी।
Champions Trophy से बाहर होने के बाद Pakistan के नाम जुड़े ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
* साल 2009 के बाद यह पहली बार रहा जब मेजबान देश चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं जीतकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया।
* पिछली बार ऐसा जब हुआ था जब दक्षिण अफ्रीका एक मैच जीता था और दो मैच हारकर अपने ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर रहा था।
* पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में इस बार टूर्नामेंट में मैच खेलने उतरा था, लेकिन लगातार दो हार के बाद वह ग्रुप चरण में बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई।
* ऐसा पहली बार 2004 में हुआ था, जब भारत और श्रीलंका ग्रुप चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 2002 में भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे।
* आखिरी बार ऐसा 2013 में हुआ था जब गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया कोई भी मैच जीतने में नाकाम रहा था और ग्रुप चरण में बाहर हो गया था।
* बता दें कि पाकिस्तान की टीम अब अपना आखिरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, मैच पर बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है, जिसका मतलब है कि पाकिस्तान आखिरी मैच में जीत के बिना टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म करेगा।