Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को पीटा...अब भूखे भेड़िए बने विराट, रोहित टीम ने कंगारुओं पर डाली नजर, चुकता होगा दो साल पुराना बदला...
ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में टक्कर कैसे?
समीकरण 1: इस बात की संभावना बन रही है कि भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले को जीत लेती है तो वह ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहेगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अगर ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहती है तो उसे दुबई का दौरा करना पड़ सकता है। वहां दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच हो सकता है।
समीकरण 2: अगर भारतीय टीम किसी तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में हार जाती है तो ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अगर साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ बाकी बचे मैचों में जीत लेता है तो वह ग्रुप बी में पहले नंबर पर रहेगा। इस परिस्थिति में भी दोनों टीमों का मुकाबला सेमीफाइनल में हो सकता है। हालांकि, भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें अगर अपने-अपने ग्रुप में समान पॉजिशन पर रहती हैं तो दोनों में सेमीफाइनल नहीं होगा।
भारत को मिलेगा बदला लेने का मौका
भारत अगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलता है तो उसे दो साल पहले मिली दो करारी हार का बदला लेने का मौका होगा. 2023 में कंगारू टीम ने भारतीय फैंस को दोहरा घाव दिया था। उसने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त दी थी। उसके बाद अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था। अगर कंगारू टीम सेमीफाइनल में भिड़ती है तो रोहित शर्मा की नजर हिसाब बराबर करने पर होगी।