Headlines
Loading...
Champions Trophy, IND vs BAN LIVE Score: टीम इंडिया की पारी जोरदार शुरू, जीत के लिए बनाने हैं 229 रन...भारत 75/1 ...

Champions Trophy, IND vs BAN LIVE Score: टीम इंडिया की पारी जोरदार शुरू, जीत के लिए बनाने हैं 229 रन...भारत 75/1 ...

चैंपियन 2025 की शुरुआत हो चुकी है। ओपनर मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीज खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने बाजी मारी। अब दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश से है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जीत के साथ इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में सफर की शुरुआत करना चाहेंगे।

हालांकि, दुबई में मौसम टीम इंडिया के लिए एक चैलेंज बन सकता है, क्योंकि बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी, लेकिन भारतीय टीम के स्क्वॉड में 5 स्पिनर हैं, जबकि सिर्फ 3 मुख्य तेज गेंदबाज हैं। इस मैदान पर टॉस भी एक अहम रोल निभा सकता है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 5 विकेट खोकर सिर्फ़ 35 रन बनाए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच छोड़कर न सिर्फ अक्षर पटेल को हैट्रिक लेने से मरहूम कर दिया, बल्कि बांग्लादेश को भी जमने का मौका दे दिया। और फिर भारतीय टीम की घटिया फिल्डिंग की वजह से बांग्लादेश ने 228 रन बनाए। हृदयेश ने शानदार पारी खेली और शतक लगाया। और छठे विकेट पर 154 रन की साझेदारी निभाई।

भारतीय टीम ने अपनी पारी 229 रन के लक्ष्य को सामने रखकर प्रारम्भ किया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन् गिल ने अपने पारी की शुरुआत धांसू तरीके से की। समाचार लिखे जाने तक 8 ओवर में भारतीय टीम ने अपने 50 रन पूरे किए। रोहित शर्मा 37 और शुभमन् गिल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

बता दें दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने बाजी मारी है। वहीं बात करें दुबई की तो यहां भी टीम इंडिया का ही दबदबा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर भारत ने दोनों मैच जीते हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में भारतीय टीम का ओवरऑल रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच 41 मुकाबले हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 32 मैच जीते हैं।